Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स की लिस्ट काफी लंबी है. चौके-छक्के लगते हैं और रनों का अंबार लग जाता है. लेकिन हम आज ऐसे रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जहां 3 बल्लेबाजों ने रनों का तांडव किया था. एक ही पारी में ट्रिपल सेंचुरी, दोहरा शतक और शतकीय पारी देखने को मिली थी. इन पारियों के दम पर उनकी टीम ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड कायम किया, जो सालों से अटूट है.
किन टीमों के बीच था मुकाबला?
साल 1997 और कोलंबो का मैदान, जहां श्रीलंका और भारत की टीमों के बीच टेस्ट मैच में टक्कर हुई. टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. भारतीय टीम की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतकीय पारियां खेली और 537 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. कप्तान सचिन ने इस टोटल को ठीक समझा और पारी घोषित करने का फैसला किया. लेकिन किसे पता था कि श्रीलंकाई टीम विकेटों का मोहताज बना देगी.
सनथ जयसूर्या बने ‘अंगद’
श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अंगद की तरह पैर जमाकर खड़े हो गए. उन्होंने 578 गेंद में 340 रन की पहाड़नुमा पारी खेली. भारत को दूसरा विकेट 615 के स्कोर पर नसीब हुआ. इतना ही नहीं, इसके बाद रोशन महानमा नाम के बल्लेबाज ने खूंटा गाड़ा और दोहरा शतक जमा दिया. दूसरी ओर अरविंदा डि सिल्वा ने 126 रन की पारी खेल गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.
ये भी पढे़ं… न गिल और न ही पंत… गावस्कर ने बताया किसे सौंपी जाए कप्तानी? थर-थर कांपते हैं विरोधी
श्रीलंका ने रचा इतिहास
एक ही पारी में तिहरा शतक, दोहरा शतक और शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ लगा दिया. श्रीलंका ने 952 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. किसी भी एक पारी में यह टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल साबित हुआ. हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ पर रुका और भारत को दूसरी पारी में उतरने का मौका ही नहीं मिला. श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम साबित हुई.
Will Kalyan Padala’s Reported Injury Impact the Title Race?
The controversial reality show Bigg Boss Telugu 9 continues to garner a massive response from all quarters. In…

