Team India: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की तैयारी में जुटी है. लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद से ही नए कप्तान के चर्चे हो रहे हैं, युवा प्लेयर्स नए कप्तान की रेस में बने हुए हैं. इस बीच गावस्कर ने एक बड़े नाम की सलाह दे दी है. इस खिलाड़ी की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी.
कप्तानी की रेस में शुभमन गिल
सेलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुभमन गिल पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज और जाने-माने कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने की सलाह दी है. दूसरी ओर केएल राहुल पर भी सेलेक्टर्स की नजरें हैं जो पहले भी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की थी. लेकिन आखिरी टेस्ट में पीठ की समस्या के चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर होना पड़ा था.
क्या बोले गावस्कर?
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, “खुद से बेहतर कौन जान सकता है कि उसका कार्यभार क्या है? अगर आप किसी और को नियुक्त करते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेंगे. अगर वह आपका नंबर 1 गेंदबाज है, तो वह खुद ही जान जाएगा कि ‘हां, यह वह समय है जब मुझे ब्रेक लेना चाहिए.’ मेरे हिसाब से, यह सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही हो सकता है.”
ये भी पढ़ें… VIDEO: जब प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा- प्रसन्न हो? तो जानें क्या था कोहली का जवाब
बुमराह की कर दी तरीफ
गावस्कर ने आगे कहा, “मुझे पता है कि उनके कार्यभार और इस तरह की अन्य बातों को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि उन्हें पता हो कि कितने ओवर गेंदबाजी करनी है, कब उन्हें आराम देना है. यह सबसे अच्छी बात होगी. उन्हें (बुमराह) शायद कोई टेस्ट मैच मिस न करना पड़े. अगर आप उन्हें यह जिम्मेदारी देते हैं, तो उन्हें पता चल सकता है कि कब रुकना है, इससे पहले कि उनके शरीर में परेशानी होने लगे. मेरे हिसाब से, उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.’
Will Kalyan Padala’s Reported Injury Impact the Title Race?
The controversial reality show Bigg Boss Telugu 9 continues to garner a massive response from all quarters. In…

