Sports

जब प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा- प्रसन्न हो? तो जानें क्या था कोहली का जवाब| Hindi News



Virat Kohli: विराट कोहली पिछले कुछ घंटों से बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और चारो तरफ विराट को लेकर तरह-तरह की बातें बनी. कोहली के लिए भी यह आसान फैसला नहीं था. संन्यास के शोर से निकलकर विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ के साथ वृंदावन धाम पहुंच गए. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया, इस दौरान कोहली और अनुष्का के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 
12 मई को लिया था संन्यास
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने शानदार 14 साल के टेस्ट करियर का अंत किया. टेस्ट करियर में उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का वृंदावन गए हैं. इससे पहले जनवरी में दोनों और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
प्रेमानंद महाराज ने पूछा सवाल?
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का के पहुंचते ही पूछा ‘प्रसन्न हो..’ जवाब में विराट ने कहा, ‘जी हां मैं ठीक हूं.’ विराट का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां विराट के संन्यास की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विराट पिछले कुछ सालों से भगवान की भक्ति में लीन नजर आए हैं. सा 2023 में, दंपति ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया था. इससे पहले, दोनों ने उत्तराखंड में नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम की आध्यात्मिक यात्रा की.
 (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
ये भी पढ़ें… रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप… गावस्कर ने फैंस की अटकाईं सांसें, बयान से मची खलबली
संन्यास पर उठ रहे सवाल
विराट कोहली ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके रणजी कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि वह इंग्लैंड जाने की तैयारी में थे. लेकिन अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. कोहली का संन्यास के आगे सवालिया निशान लगा हुआ है. 7 मई को रोहित शर्मा ने बिना किसी हाई नोट पर महज इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

जहां उतरते ही छिन जाता है राजयोग! विंध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड का अनोखा रहस्य, योगी भी नहीं तोड़ सके भ्रांति

Last Updated:December 19, 2025, 10:56 ISTAshtabhuja helipad: शिवजी महराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आध्यात्मिक व्यक्ति है.…

Scroll to Top