Sports

रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप… गावस्कर ने फैंस की अटकाईं सांसें, बयान से मची खलबली



Sunil Gavaskar: रोहित शर्मा और विराट कोहली का युग टी20 के बाद टेस्ट में भी खत्म हो चुका है. विराट कोहली ने 12 मई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया और टेस्ट करियर पर विराम लगाया. रोहित-विराट वनडे में खेलना जारी रखेंगे और 2027 वर्ल्ड कप अगला टारगेट है. लेकिन दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपने बयान से सभी की सांसे अटका दी हैं. गावस्कर के मुताबिक दोनों प्लेयर्स 2027 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या बोले गावस्कर?
2027 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होना है. गावस्कर ने रोहित-विराट पर कहा, ‘सब कुछ सेलेक्टर्स की उस सोच पर निर्भर करता है कि रोहित और विराट टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं. रोहित और विराट वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन परफॉर्मर रहे हैं. लेकिन चयनकर्ता अब 2027 विश्व कप को देखते हुए टीम तैयार करेंगे. वे देखेंगे कि क्या ये दोनों अगले विश्व कप तक टीम में रह सकते हैं.’
सेलेक्टर्स के लिए बड़ा चैलेंज 
उन्होंने आगे कहा, ‘सेलेक्टर्स देखेंगे कि क्या दोनों टीम के लिए तब भी अपना वही योगदान दे पाएंगे जो अभी दे रहे हैं. यह चयनकर्ताओं के लिए भी बड़ा चैलेंज होगा. हालांकि अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो दोनों निश्चित रूप से खेल सकते हैं. मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा फॉर्म के मुताबिक मुझे नहीं लगता कि रोहित और विराट वनडे विश्व कप 2027 का हिस्सा होंगे. लेकिन अगर अगले 2 साल में उनका फॉर्म अच्छा रहा और वे शतक पर शतक बनाते गए तो फिर भगवान भी उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते. रोहित को फॉर्म के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काम करना होगा.
ये भी पढ़ें… विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 के बाद टेस्ट से OUT, अब कब पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी? नोट कर लें तारीख
आईपीएल में क्यों खेलते हैं इम्पैक्ट प्लेयर?
गावस्कर ने फिटनेस को लेकर कहा, ‘आईपीएल में लगभग हर मैच में फिटनेस की वजह से ही उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलना पड़ता है. विराट के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है. वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं. देखना होगा कि वे मैचों के लिए किस तरह खुद को फिट रख पाते हैं. इसके लिए समय उनके पास बहुत कम है.’



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top