Australia squad for World Test Championship 2023-2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. उसने टाइटल डिफेंड करने के लिए नियमित कप्तान पैट कमिंस को वापस बुलाया है. वह श्रीलंका दौरे पर नहीं खेल पाए थे. कंगारू टीम इंग्लैंड के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका का मुकाबला करेगी. यह मैच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम अब तक घोषित नहीं हुई है.
चोटिल हेजलवुड को जगह
खतरनाक तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी टीम में वापसी हुई है. हालांकि, वह आईपीएल 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए हैं. आईपीएल के बाकी मैचों में उनका खेलना मुश्किल है. चोट के बाद भी टीम में हेजलवडु की वापसी हो गई है. ओवल में जब 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में भारत को हराया था तब हेजलवुड चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
कैमरन ग्रीन की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खुशखबरी है कि खूंखार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टीम में लौट आए हैं. उन्होंने मार्च 2024 के न्यूजीलैंड दौरे के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उस दौरे पर ग्रीन ने वेलिंगटन में नाबाद 174 रनों का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया था. वह चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे. दूसरी ओर, सैम कोनस्टास ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए ओपनर के रूप में 65 गेंदों में 60 रन बनाकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने सिडनी में 23 और 22 रन बनाए, लेकिन उन्हें श्रीलंका में मौका नहीं मिला. हालांकि, चयनकर्ताओं ने कोनस्टास को फाइनल के लिए टीम में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन? ये 5 युवा बन सकते हैं अगले सुपरस्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
मशहूर गेंदबाजी तिकड़ी
मैथ्यू कुहनेमैन को दूसरे स्पिनर बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. उनकी गेंदबाजी एक्शन की श्रीलंका दौरे के दौरान अंपायरों ने रिपोर्ट की थी और बाद में आईसीसी द्वारा मंजूरी दे दी गई थी. अनकैप्ड साउथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगगेट भी टीम के साथ जोड़े गए हैं. वह ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुने गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की मशहूर तेज गेंदबाजी तिकड़ी एक बार फिर से कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ स्कॉट बोलैंड को चुना गया है.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के संन्यास में गंभीर का हाथ? कोच ने कंप्लीट किया अपना ‘गोल’, रिपोर्ट ने मचाई सनसनी
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगगेट.