India ODI Schedule 2025 When will Rohit Sharma and Virat Kohli play for Team India after retirement from Tests | विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 के बाद टेस्ट से OUT, अब कब पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी? नोट कर लें तारीख

admin

India ODI Schedule 2025 When will Rohit Sharma and Virat Kohli play for Team India after retirement from Tests | विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 के बाद टेस्ट से OUT, अब कब पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी? नोट कर लें तारीख



Rohit Sharma Virat Kohli: भारत के दो दिग्गजों खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस रोहित-विराट के इस फैसले से निराश हो गए. रोहित ने 7 मई और फिर विराट ने 12 मई को रिटायरमेंट ले लिया. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब रोहित-विराट सिर्फ वनडे मैचों में खेल पाएंगे.
अब वनडे में दिखेगा जलवा
इस साल की शुरुआत में सीनियर सितारों ने दुबई में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कोहली सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और मैच जिताऊ पारी की बदौलत भारत के लिए टूर्नामेंट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. दूसरी ओर, रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड भी मिला था.
वनडे वर्ल्ड कप पर रोहित-कोहली की नजर
उम्र के दबाव में 38 वर्षीय रोहित और 36 कोहली की नजर अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. दोनों को बढ़ती उम्र में कम इंटरनेशनल मैचों में खेलकर खुद को हमेशा तैयार रखना होगा. दोनों खिलाड़ी 3 जून को आईपीएल समाप्त होने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रह सकते हैं. उनकी वापसी अब अगस्त में ही देखने को मिल सकती है. रोहित और विराट बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के संन्यास में गंभीर का हाथ? कोच ने कंप्लीट किया अपना ‘गोल’, रिपोर्ट ने मचाई सनसनी
कब मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट
रोहित और विराट अगर बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम में चुने जाते हैं तो वह 17 अगस्त को एक साथ भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर उतर सकते हैं. यह मैच ढाका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे इसी मैदान पर 20 अगस्त को होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चटगांव में 23 अगस्त को खेला जाएगा. अगर किसी कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं होती है या ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो फिर 19 अक्टूबर का इंतजार करना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. 19 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में विराट-रोहित नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन? ये 5 युवा बन सकते हैं अगले सुपरस्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
भारत का वनडे शेड्यूल 2025-26
बांग्लादेश बनाम भारत, अगस्त 2025 – 3 वनडे (17-23 अगस्त)ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, अक्टूबर 2025 – 3 वनडे (19-25 अक्टूबर)भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, नवंबर-दिसंबर 2025 – 3 वनडे (30 नवंबर-6 दिसंबर)भारत बनाम न्यूजीलैंड, जनवरी 2026 – 3 वनडेभारत बनाम अफगानिस्तान, जून 2026 – 3 वनडेभारत बनाम वेस्टइंडीज, सितंबर 2026 – 3 वनडेन्यूजीलैंड बनाम भारत, अक्टूबर-नवंबर 2026 – 3 वनडेभारत बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2026 – 3 वनडे.



Source link