IPL 2025 Punjab Kings: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आईपीएल सीजन के फिर से शुरू होने की पुष्टि कर दी. बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी किया. टूर्नामेंट 17 मई से छह स्थानों पर खेला जाएगा. फाइनल मैच 3 जून को होगा. चंडीगढ़ के पास पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के प्रयास के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला के स्टेडियम में फ्लड लाइट्स को बंद कर दिया गया था. उसके बाद खिलाड़ियों, मैच से जुड़े स्टाफ और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद 8 मई को टूर्नामेंट रोक दिया गया था. बोर्ड ने एक बयान में कहा, ”बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक परामर्श के बाद और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ बोर्ड ने सीजन के शेष भाग के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.”
छह स्थानों पर होंगे लीग मैच
लीग 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगी. नए शेड्यूल के अनुसार, लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई हैं. प्लेऑफ मैचों के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी. रविवार को निर्धारित दो डबल-हेडर सहित कुल 17 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन? ये 5 युवा बन सकते हैं अगले सुपरस्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
रद्द हुए पंजाब-दिल्ली मैच का क्या?
धर्मशाला में सुरक्षा कारणों से रद्द हुए मैच को बीसीसीआई फिर से करवाएगा. यह मुकाबला 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. धर्मशाला में मैच रोके जाने के समय पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे. प्रभसिमरन सिंह 28 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद थे. श्रेयस अय्यर ने खाता नहीं खोला था. प्रियांश आर्या 34 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
प्रीति जिंटा की टीम को नुकसान
पहले इस बात की चर्चा थी कि क्या मैच को 10.1 ओवर से शुरू किया जाएगा? क्या पंजाब के पक्ष में फैसला जाएगा? हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. पंजाब और दिल्ली के बीच यह मैच शुरू से खेला जाएगा. प्रीति जिंटा की टीम को नुकसान उठाना पड़ा है. अब जयपुर में देखना है कि पंजाब और राजस्थान का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के संन्यास में गंभीर का हाथ? कोच ने कंप्लीट किया अपना ‘गोल’, रिपोर्ट ने मचाई सनसनी
दोनों टीमों के खाते में पॉइंट्स नहीं जुड़े
पंजाब का सीजन में यह 12वां मुकाबला था. मैच से पहले 11 मुकाबलों में उसके खाते में 15 अंक थे. दूसरी ओर, दिल्ली का भी यह 12वां मैच ही था. उसके खाते में पहले से 13 पॉइंट्स थे. मुकाबले को रोके जाने के बाद फैंस को ऐसा लगा कि दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जोड़े गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Motivational speaker Munawar Zama inspires youth with call to purpose, discipline at Meghalaya event
GUWAHATI: Well-known motivational speaker Munawar Zama inspired audience at a four-day Islamic conference underway at Phulbari in the…

