Rohit Sharma Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट एक हफ्ते में दो दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट में संन्यास से हिल गया है. 7 मई को पहले कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनके बाद 12 मई को विराट कोहली ने इसी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित-विराट के संन्यास कई सवाल भी खड़े कर दिए. दोनों खिलाड़ी अप्रैल महीने तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे और मई आते ही उसे छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
गंभीर का टारगेट पूरा
क्रिकेट फैंस का कहना है कि गंभीर के रवैये के कारण ही दोनों दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर आगामी पांच मैचों की इंग्लैंड सीरीज से शुरू होने वाले नए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में नई प्रतिभा चाहते थे. ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद इसने प्रभावी रूप से वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के भाग्य पर मुहर लगा दी.
अब यह गंभीर की टीम
गंभीर के प्रभारी रहने के दौरान भारत ने लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवाईं. एक न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर. भारत पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने में विफल रहा. रोहित, विराट और रविचंद्रन अश्विन के टीम का हिस्सा नहीं रहने से भारतीय ड्रेसिंग रूम में ज्यादा बड़े नाम नहीं बचे हैं. इससे गंभीर को टीम पर पूरा नियंत्रण मिल गया है. वह कप्तान से ज्यादा शक्ति रखने वाले पहले भारतीय मुख्य कोच भी बन सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर का मुख्य लक्ष्य टीम में “स्टार संस्कृति” को समाप्त करना है.
ये भी पढ़ें: IPL रीस्टार्ट होते ही अंग्रेजों ने बढ़ाई RCB-MI और गुजरात की टेंशन, चैंपियन बनने की राह में बनेंगे रोड़ा?
गंभीर को अगरकर का समर्थन
अजीत अगरकर भी गंभीर का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि दोनों सहमत थे कि इंग्लैंड सीरीज और अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए नए खिलाड़ियों को लाने का यह सही समय है. पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, ”गौतम गंभीर युग अब शुरू हो गया है. वह स्पष्ट थे कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान भारत को नए चेहरों की आवश्यकता है. निर्णय लेने से जुड़े सभी लोग जानते थे कि गंभीर सबसे लंबे प्रारूप में वरिष्ठों को ले जाने के मामले में कहां खड़े हैं. जाहिर है, उनके और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर के विचार एक जैसे थे.”
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली से विवाद के बाद विराट के करियर को लगा था झटका! ऐसे पलटी ‘किंग कोहली’ की जिंदगी
शुभमन गिल होंगे अगले कप्तान?
शुभमन गिल वर्तमान में भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे आगे हैं. जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था. उनके नाम पर विचार हुआ है, लेकिन वर्कलोड को देखते हुए उन्हें लंबे समय के लिए कप्तान नहीं बनाया जा सकता. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर ने बीसीसीआई से पूर्ण अधिकार मांगा ताकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी असफलताओं का सामना न करना पड़े.