पशुपालक हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रही यह घातक बीमारी, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

admin

सिंह राशि के लिए आज का दिन खास, ले सकते हैं बड़ा निर्णय... सफलता का है योग

Last Updated:May 13, 2025, 07:32 ISTSummer Animal Care Tips: गर्मी में सर्रा बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे पशुओं की जान जा सकती है. पशु विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी सिंह ने स्वच्छता और हाइड्रेशन पर जोर दिया है. सावधानी बरतें और तुरंत इलाज कराएं.X

Animalहाइलाइट्ससर्रा की बीमारी गर्मी में तेजी से फैल रही है.पशु का सिर घुमाना और जबड़े में कंपन बीमारी के लक्षण हैं.पशु को स्वच्छ स्थान पर रखें और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें.मऊ: यदि आप पशुपालन के शौकीन हैं और बड़े पशु पाल रहे हैं तो सावधान हो जाएं. गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में तेजी से सर्रा की बीमारी फैल रही है. यह बीमारी इतनी घातक है कि इस बीमारी में यदि जानवरों के प्रति लापरवाही बरती गई, तो आपके पशु की जान जा सकती है. ऐसे में यदि पशु पालने के शौकीन हैं तो सर्रा जैसी बीमारी से सावधान रहें और इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

लोकल 18 से बात करते हुए पशु विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में देखा जा रहा है कि सर्रा की बीमारी तेजी से फैल रही है. जिसके लक्षण हैं यदि आपका पशु अपने सिर को चारों तरफ घूमता है तथा उसके जबड़े में कंपन आ गई है, तो यह जान लीजिए कि आपका पशु इस घातक बीमारी के चपेट में आ गया है. ऐसे में इसका तत्काल इलाज शुरू कर दें. अन्यथा आपके पशु की जान जा सकती है. इस घातक बीमारी में पशुओं के जबड़े हिलने लगते हैं तथा अपना सिर चारों तरफ घूमाने लगते हैं. साथ ही पशुओं को इसमें हाई लेवल का बुखार हो जाता है, जिसके चलते पशुओं की जान चली जाती है.

ऐसे में यदि पशुओं की जान बचाना चाहते हैं तो जहां पशुओं को बांधते हैं उस स्थान को स्वच्छ रखें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. समय-समय पर वहां कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते रहें, जिससे मक्खियां वगैरा वहां ज्यादा न रहें. पशुओं को जो चारा खिलाते हैं वह सफाई के साथ खिलाएं. जिससे आपके पशु का हाइड्रेशन मेंटेन रहे. यदि हाइड्रेशन मेंटेन रहता है तो आपका पशु स्वस्थ रहेगा. ऐसे में गर्मी के मौसम में पशुओं को इस बीमारी से बचाने का प्रयास करें, नहीं तो यह बीमारी काफी घातक बीमारी है, जिसमें आपके पशु की जान जा सकती है.
Location :Mau,Uttar Pradeshhomeagricultureपशुपालक हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रही यह घातक बीमारी, जानें बचाव के उपाय

Source link