Last Updated:May 13, 2025, 05:23 ISTMirzapur Automatic Weather Machine: यूपी के मिर्जापुर में स्काईमेट कंपनी ग्राम पंचायत स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर मशीन लगा रही है, जिससे 3 लाख से अधिक किसानों को 4 दिन पूर्व मौसम की सटीक जानकारी मोबाइल पर मिलेगी. इसस…और पढ़ेंX
तस्वीरहाइलाइट्समिर्जापुर में स्काईमेट कंपनी लगा रही है वेदर मशीनें.किसानों को 4 दिन पूर्व मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी.783 ग्राम पंचायतों में ऑटोमेटिक रेन गेज लगाए जाएंगे.मिर्जापुर: बदलते मौसम की सही और सटीक जानकारी नहीं मिलने की वजह से कई बार किसानों को नुकसान होता है. बारिश का पूर्वानुमान नहीं होने से नुकसान होने पर किसान परेशान होते हैं. ऐसे में अब यूपी के मिर्जापुर जिले में किसानों को बारिश की सूचना 4 दिन पूर्व मिल सकेगी. मौसम बिगड़ने का अलर्ट किसानों को मोबाइल पर मिलेगा. मिर्जापुर जिले में कृषि विभाग के सहयोग से स्काईमेट कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर मशीन लगाई जा रही है. मशीन के माध्यम से किसानों को मोबाइल ऐप पर ग्राम स्तर पर मौसम की सही और सटीक जानकारी मिल सकेगी.
विंडस कार्यक्रम के तहत मिर्जापुर जिले में 783 ग्राम पंचायतों में ऑटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) और चार ब्लॉक कोन, छानबे, जमालपुर और सीखड़ में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्लूएस) लगाई जाएगी. जहां प्राइवेट फर्म स्काईमेट कृषि विभाग के सहयोग से वर्षा मापी यंत्र लगा रही है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये संयंत्र लगाया जा रहा हैं. इससे जिलेभर के तीन लाख सात हजार 896 से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा. मौसम की सटीक जानकारी उनके मोबाइल पर ही मिल सकेगी.
नमी और हवा का भी मिलेगा अपडेट
विंड्स योजना के तहत इंस्टाल किए जा रहे आटोमेटिक वर्षा मापी यंत्र से न सिर्फ बारिश को लेकर जानकारी मिलेगी. बल्कि हवा और नमी का भी अपडेट मिल सकेगा. संयंत्र से सूचना एकत्र होकर सर्वर के पास पहुंचेगी. जहां एप के माध्यम से किसानों तक सूचना मिलेगी. हवा की दिशा, बारिश, ओलावृष्टि, तापमान और मौसम के बदलाव के बारे में 4 दिन पहले ही जान सकेंगे.
नोडल रहेंगे पंचायत सहायक
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने लोकल 18 से बताया कि ग्राम पंचायतों में स्काईमेट कंपनी द्वारा आटोमेटिक रेन गेज संयंत्र लगाया जा रहा है. इससे किसानों को मौसम की जानकारी मिल सकेगी. बारिश हो या सूखे की संभावना हो. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौसम के अनुसार किसान खेती कर सकेंगे. ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक को नोडल बनाया जा रहा है. उनके द्वारा भी किसानों तक मौसम की सूचना पहुंचाई जाएंगी.
Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeagricultureआंधी, बारिश…किसानों को होगी सही जानकारी, गांव में लगेगी ऑटोमेटिक वेदर मशीन