Vrishabh Rashi 13 May : बिजनेस में फायदा, उधार देने से बचें, बजरंगबली को चढ़ाएं इस रंग का फूल, बदल जाएगी किस्मत

admin

बड़ा मंगल मेष, सिंह समेत 7 राशियों के लिए बेहद शुभ, पढ़ें आज का राशिफल

Last Updated:May 13, 2025, 04:30 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. विशाखा नक्षत्र और वरियान योग का संयोग बन रहा है. आज कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. जानें पूरा राशिफल…X

वृषभ राशिफलहाइलाइट्सबिजनेस में वृषभ राशि वालों को मुनाफा होगा.कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक पांच है.Vrishabh Rashifal 13 May 2025. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 13 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और वरियान योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला असर देने वाला होगा. जिस काम के लिए लंबे समय से प्लानिंग कर रहे है और उसे मूर्त रूप देना चाहते हैं तो फिलहाल उसके लिए ये समय उपयुक्त नहीं है. हालांकि आज आपको कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.

बिजनेसवृषभ राशि के जातकों को बिजनेस के क्षेत्र में आज अच्छा मुनाफा होने के आसार है. हालांकि आज आपको लेन देन में थोड़ी सावधानी जरूरत बरतनी होगी. आज आप किसी को पैसा उधार न दें तो ही अच्छा होगा. जो लोग नौकरी से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप किसी की भी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.

लव लाइफ

वृषभ राशि वालों की आज लव लाइफ काफी सुखद होगी. आप आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. यही समय होगा जब आप अपने पार्टनर से शादी का प्रस्ताव रखकर उसे इसके लिए मना सकते हैं. जो लोग शादीशुदा हैं, आज उनके दांपत्य जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

शुभ अंक, शुभ रंगआज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक पांच है. आज के दिन के आप संकटमोचन हनुमान जी की पूजा आराधना करें और उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें. इससे आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshhomeastroVrishabh Rashi : आज बजरंगबली को चढ़ाएं इस रंग का फूल, तुरंत मिलेगा इसका…

Source link