‘सेना को नमन और’ पीएम मोदी के संबोधन पर आया सीएम योगी का रिएक्शन, बोले – ‘भारत अब…’ – cm yogi adityanath fist reaction on pm modi address to nation after sindoor operation carried by Indian Army indicate new India picture

admin

authorimg

लखनऊ. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र किया. पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि निश्चित रूप से यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. पीएम के संबोधन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन सामने आया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का संबोधन यह नए भारत की नीति का ऐलान है.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है. जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन. हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा. जय हिंद!’

बिहार के बेटे हैं DGAO एके भारती, ऑपरेशन सिंदूर की सुनाई कहानी, इस जिले से है खास कनेक्शन

इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा, ‘भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है. और पिछले कुछ दिनों में, भारत ने यही किया है.’

साइबर अटैक! पाकिस्तानी हैकर्स ने WhatsApp ग्रुप किया हैक, भेजीं जा रहीं ‘भारत विरोधी’ पोस्ट

उन्होंने कहा, ‘हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ बिलकुल बर्दाश्त नहीं, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.’

उन्होंने पाकिस्तान को एक नेक सलाह देते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ही खा जाएगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंकवादी ढांचे का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है.’

Source link