Virat Kohli Retirement: विराट कोहली, वो नाम जिसे किसी भी फॉर्मेट में देखने के लिए फैंस की गूंज देखने को मिलती थी. लेकिन 12 मई को विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को सूना कर दिया है. विराट के रिटायरमेंट पर सभी भावुक हैं और तरह-तरह के पोस्ट लिख रहे हैं. लेकिन पत्नी अनुष्का के पोस्ट से किसी का भी दिल भर आएगा. विराट के साथ हर उतार-चढ़ाव में अनुष्का साथ खड़ी रहीं और उन्होंने एक पोस्ट में सब-कुछ बयां कर दिया है.
अनुष्का का भावुक पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक यादगार फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे. लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे. आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है.’
किसी ने नहीं सोचा था…
अनुष्का ने आगे इस पोस्ट में लिखा, ‘मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.’
BCCI की भी नहीं माने विराट
रोहित शर्मा ने 8 मई को अचानक संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी संन्यास पर पोस्ट लिख दी. दोनों के रिटायरमेंट से चारो तरफ खलबली मच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने जब संन्यास की जानकारी बीसीसीआई को दी तो बोर्ड ने उन्हें मनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन विराट बीसीसीआई की भी नहीं माने और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.