Last Updated:May 12, 2025, 15:16 ISTFarrukhabad News: फर्रुखाबाद में 9 करोड़ की लागत से ड्रग वेयरहाउस का उद्घाटन हुआ, जिससे जिले की दवाओं का भंडारण और वितरण बेहतर होगा. सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी ने इसका उद्घाटन किया.X
अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी हाइलाइट्सफर्रुखाबाद में 9 करोड़ की लागत से ड्रग वेयरहाउस का उद्घाटन हुआ.सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का उद्घाटन किया.वेयरहाउस से जिले के अस्पतालों में समय पर दवाएं पहुंचेंगी.फर्रुखाबाद: अब उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अब दवाओं के रख-रखाव में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि यहां पर ड्रग एंड वेयरहाउस का खुल गया है. भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और जिला अधिकारी ने मिलकर 9 करोड़ की लागत से मोहम्मदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट बने इस ड्रग वेयरहाउस का उद्घाटन किया. इस वेयरहाउस के जरिए जिले भर की दवाओं का स्टोर मोहम्मदाबाद में किया जाएगा, और वहीं से दवाओं को सरकारी अस्पतालों में भेजा जाएगा.
एक्सपायरी दवाओं केबकीए चिन्हित होगा स्थानसांसद मुकेश राजपूत ने निरीक्षण के दौरान कुछ एक्सपायरी दवाएं पाई और सीएमओ को निर्देश दिए कि एक्सपायरी दवाओं को रखने के लिए एक स्थान चिन्हित किया जाए, ताकि इन दवाओं का समय से निस्तारण किया जा सके. इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी दवाओं को व्यवस्थित तरीके से रूटीन के अनुसार रखा जाए, ताकि जब डिमांड हो, तो दवाओं को तुरंत संबंधित अस्पतालों में भेजा जा सके. इस दौरान पूरे वेयरहाउस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया.
एक छत के नीचे सभी दवाओं का भंडारण लोकल18 से बात करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं और समय से उपचार मिले. इस वेयरहाउस के निर्माण से सभी जीवन रक्षक दवाओं का बेहतर तरीके से रखरखाव किया जाएगा और एक ही छत के नीचे सभी दवाओं का भंडारण किया जाएगा, जिससे आपात स्थिति में जिले भर में दवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेंगी.
नौ करोड़ की लागत से बना ड्रग वेयरहाउसराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा लगभग नौ करोड़ की लागत से मोहम्मदाबाद के निकट इस ड्रग वेयरहाउस का निर्माण कराया गया है. हालांकि, परिसर में बिजली की एचटी लाइन होने के कारण, तत्कालीन डीएम और सीएमओ ने इसके हस्तांतरण को रोका था. लेकिन दो माह पहले ही नए भवन में दवा भंडारण का कार्य शुरू कर दिया गया था.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब नहीं होगी दवाओं की किल्लत! फर्रुखाबाद में खुला नया ड्रग वेयरहाउस…