Virat Kohli 5 Best Test Records: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस चौंकाने वाले फैसले की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी. कोहली ने अपने भावुक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया.
विराट कोहली का संन्यास
विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ’14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा.’ विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा.
आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली के उन टेस्ट रिकॉर्ड्स पर जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है-
1. बतौर कप्तान 40 टेस्ट मैचों में जीत
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट कोहली का टेस्ट कप्तान के तौर पर बहुत शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना आने वाले किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा.
2. कप्तान के तौर पर 5864 टेस्ट रन
विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 68 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. भारतीय टेस्ट इतिहास में विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
3. कप्तान के तौर पर 20 टेस्ट शतक
विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक ठोके हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.
4. कप्तान के तौर पर टेस्ट में 7 दोहरे शतक
विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक ठोके हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
5. बतौर कप्तान भारत में कभी टेस्ट सीरीज नहीं हारे विराट कोहली
विराट कोहली अपनी कप्तानी में घरेलू मैदान पर कभी कोई टेस्ट सीरीज में नहीं हारे. विराट कोहली के रहते भारत ने घरेलू मैदान पर 11 सीरीज खेली. विराट कोहली अपनी कप्तानी में 10 में जीत मिली और एक ड्रॉ पर छूटी थी.
Ananya Panday’s Full Circle Experience with Dharma Productions
Ananya’s association with Dharma Productions is one of learning, evolution, and unnoticed effort. She first made an appearance…

