यूपी के इस शहर में थम नहीं रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 10 दिनों में 3 लोग घायल, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

admin

यूपी के इस शहर में कु्त्तों का आतंक, 10 दिनों में 3 लोग हुए घायल

Last Updated:May 12, 2025, 12:13 ISTDog Attack : ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी में कुत्तों के हमलों से लोग परेशान हैं. निवासियों ने प्रदर्शन कर डॉग पॉलिसी के पालन की मांग की. 10 दिन में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.X

कुत्तों के आतंक से परेशान यूपी का ये शहर: सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की नारे बाजी,हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है.सोसाइटी निवासियों ने कुत्तों के हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया.ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की डॉग पॉलिसी का पालन नहीं हो रहा है.ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के आतंक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के लोग काफी परेशान हो गए हैं. परिसर के अंदर लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कभी कुत्ते बच्चों को तो कभी महिलाओं और पुरुषों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर मुख्य गेट पर सोसाइटी के निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. बच्चों के हाथों में ‘स्पॉट डॉग्स अटैक’ लिखे हुए पोस्टर और बैनर दिखाई दिए.

10 दिनों में बढ़ा कुत्तों का आतंक

सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि परिसर में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की डॉग पॉलिसी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से 10 दिन में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. कुत्तों को लेकर कई बार विवाद हुए हैं. लोगों के बढ़ते विरोध के बाद मौके पर स्थानी पुलिस पहुंची. जहां लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.

सोसाइटी के लोगों ने बताई आप बीती

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि परिसर के अंदर दिन प्रतिदिन आवारा और पालतू कुत्तों के हमले की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिन पहले एक पालतू कुत्ते के हमले से बचने के दौरान टहल रही एक महिला 12 फीट नीचे गहराई में गिर गई थी. इसके बाद एक पालतू कुत्ते को खुले में फ्लैट मालिक लेकर जा रहा था. जिसे टोकने पर विवाद हो गया था.

तीसरी घटना एक बच्ची के साथवहीं, तीसरी घटना एक बच्ची के साथ हुई. बच्ची फ्लोर पर टहल रही थी. उसी समय एक पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया. निवासियों ने बताया कि परिसर में जगह-जगह आवारा कुत्तों को खाना खिलाया जा रहा है. उसी जगह पशु प्रेमी खाना खिलाते हैं. पिछले दिनों एक घटना के बाद मेंटेनेंस टीम ने एक नियम जारी किया था. जिसका पालन सिर्फ कागजों में हो रहा है.

पॉलिसी का नहीं हो रहा पालन

लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डॉग्स पॉलिसी बनाई है, लेकिन उस पर कड़ाई से अमल नहीं किया जा रहा है. कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के दावे पेपर में हैं. कुत्तों के मुंह पर मजल और अन्य चीजों के नियम का भी पालन कोई नहीं कर रहा है. लोगों के बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने मेंटेनेंस टीम पशु प्रेमी और निवासियों के साथ मिलकर बात की है. इसके बाद लोगों ने मेंटेनेंस के नाम पर 15 बिंदुओं का एक लेटर भी लिखा है, जिसमें सभी ने अपनी मांग रखी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में कु्त्तों का आतंक, 10 दिनों में 3 लोग हुए घायल

Source link