India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इंग्लैंड के इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है. 20 जून से 4 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस टेस्ट सीरीज में एक भारतीय बॉलर इंग्लैंड के महान गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से आगे निकल सकता है. सिर्फ ब्रॉड ही नहीं, यह भारतीय कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले जैसे भारतीय दिग्गजों को भी पीछे छोड़ सकता है. हालांकि, इन भर्ती दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें गेंद से कमाल करना होगा.
इंग्लैंड के महान बॉलर से आगे निकलेगा ये भारतीय
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन के बाद उनके ही नाम इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. आगामी भारत और इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ब्रॉड को एक मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रॉड से आगे निकल जाएंगे. वह इससे सिर्फ 5 विकेट दूर हैं.
दिग्गजों को भी पीछे छोड़ सकते हैं जडेजा
दरअसल, जडेजा के नाम भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में 70 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में यह विकेट चटकाए. जून में होने वाली सीरीज में जडेजा 5 विकेट लेते ही ब्रॉड से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम 74 विकेट हैं. जडेजा के पास कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा, जो इस लिस्ट में उनसे ऊपर हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. जेम्स एंडरसन 149 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट
जेम्स एंडरसन – 149आर अश्विन – 114 भगवत चंद्रशेखर – 95 अनिल कुंबले – 92 बिशन सिंह बेदी – 85 कपिल देव – 85स्टुअर्ट ब्रॉड – 74रवींद्र जडेजा – 70
जडेजा का टेस्ट करियर
रवींद्र जडेजा ने अपना टेस्ट करियर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू किया था. वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.20 की औसत से 3370 रन बनाए हैं. इस दौरान उनेक बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक भी देखने को मिले. उनका बेस्ट स्कोर 175* रन है. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट में 24.14 की औसत से 323 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट है. जडेजा ने टेस्ट में 15 बार पांच विकेट हॉल और 3 बार दस विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.