Sports

अफ्रीकी कप्तान से भिड़ गए KL Rahul, बीच मैदान पर इस बात को लेकर हुई झड़प| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कप्तानी करने का मौका मिला. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी में गजब के तेवर दिखाए. जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल के आक्रामक तेवर देखने को मिले. दरअसल, दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) और अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के बीच मैदान पर ही झड़प देखने को मिली. 
अफ्रीकी कप्तान से भिड़ गए केएल राहुल
दरअसल, भारत की दूसरी पारी में दौरान 7वें ओवर में जब केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) उन पर कुछ कमेंट कर रहे थे, जो भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को पसंद नहीं आया. इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने भी रुककर डीन एल्गर (Dean Elgar) को मुंहतोड़ जवाब दिया. राहुल और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बीच बहसबाजी शुरू हो गई.
Rahul and Elgar have an exchange. Not a pleasant one by the looks of it #INDvSA pic.twitter.com/whSm16T8gv
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 4, 2022
बीच मैदान पर इस बात को लेकर हुई झड़प
हुआ यूं कि दूसरी पारी के 7वें ओवर में मार्को जैनसन की गेंद पर आउट होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) पवेलियन की तरफ जा रहे थे. उन्हें दूसरी स्लिप में एडेन मार्करम ने कैच किया. केएल राहुल (KL Rahul) को इस करीबी कॉल में तीसरे अंपायर द्वारा आउट किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कुछ जुबानी जंग करते हुए देखा गया. ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा निर्णय लेने से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने पवेलियन जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद मार्करम की हथेलियों के बीच में है, लेकिन अंपायर ने आउट दे दिया. अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बीच बहस शुरू हो गई.
केएल राहुल (KL Rahul) निराश होकर अपना सिर हिलाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे थे. दरअसल, इसी तरह की घटना दक्षिण अफ्रीका पहली पारी के दौरान भी हुई थी, जब रासी वान डेर डुसेन को ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट दिया था. राहुल जिस समय आउट हुए, उस समय क्रीज पर काफी ड्रामा देखने को मिला. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के पास 58 रनों की बढ़त है. स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन है. चेतेश्वर पुजारा 35 रन पर और अजिंक्य रहाणे 11 रन पर नाबाद हैं. मयंक अग्रवाल ने 23 और केएल राहुल ने 8 रन बनाए.




Source link

You Missed

Allahabad HC orders SP MP to pay Rs 30k monthly maintenance to his fourth wife amid marital dispute
Top StoriesNov 5, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चौथी पत्नी के साथ विवाद के दौरान एसपी एमपी को हर महीने ३० हजार रुपये का निर्वाह भत्ता देने का आदेश दिया है

आजकल अपने बेटे के साथ आगरा में रहने वाली रुमाना ने कहा कि नादवी ने उन्हें शादी से…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

Scroll to Top