चोरों का दिमाग चकरा देगा अलीगढ़ का ये ताला, सुरक्षा और मजबूती की है मिसाल

admin

comscore_image

Last Updated:May 11, 2025, 23:12 ISTAligarh lock is famous: उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़, तालों के लिए है विश्व प्रसिद्ध. यहां विभिन्न प्रकार के ताले बनाए जाते हैं. ताले बनाने वाली कंपनियां तालों को मजबूत बनाने के लिए तरह तरह की तकनीक का इस्तेमाल …और पढ़ें इस ताले को सबसे मजबूत ताला माना जाता है. इसी वजह से ताला उद्योग कारोबार में यह ताला चर्चाओं का विषय बना हुआ है और मार्केट में भी इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. इस ताले को पेड लॉक के नाम से जाना जाता है. दरअसल अलीगढ़ के तालों का इतिहास बहुत पुराना है. 1870 ईस्वी में इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने कंपनी खोली, जिसका कच्चा माल उस समय इंग्लैंड से आया करता था. धीरे-धीरे अलीगढ़ के लोग भी इस तकनीक में पारंगत हो गए. इसके अतिरिक्त पीतल कलाकृति का भी निर्माण अलीगढ़ में किया जाता है. कुल मिलाकर कहें तो अलीगढ़ के ताले और हार्डवेयर उद्योग से लगभग 9000 इकाई जुड़ी हुई है. अलीगढ़ के इस कारोबार से सालाना लगभग 2000 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया जाता है. जानकारी देते हुए ताला कारोबारी पवन खंडेलवाल ने बताया कि अलीगढ़ में तालों का इतिहास बहुत पुराना है. अंग्रेजों के शासनकाल से यहां ताले का कारोबार होता आया है. अलीगढ़ शहर को ताला नगरी भी कहते हैं. जहां तक अलीगढ़ के तालों की मजबूती की बात की जाए तो अलीगढ़ में जो तालों का जन्म हुआ है वह पेडलॉक के रूप में हुआ है. यह पेडलॉक एक ऐसा ताला है जो हर जगह हर सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल परफेक्ट है और यह पेडलॉक ताला हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. चाहे मंदिर हो, घर, दुकान,गोदाम या गुरुद्वारा हो चाहें कोई भी जगह हो जिसे लॉक करना हो तो वहां ये पेडलॉक ही इस्तेमाल किया जाता है. पवन खंडेलवाल आगे बताते हैं कि यह पेडलॉक हर साइज में उपलब्ध होता है. यहां तक के हमारे अयोध्या में भी अलीगढ़ का यही ताला गया है. यह पेडलॉक ताला हाथों का बना हुआ होता है. इसमें मशीनों का इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया जाता. इस ताले को बनाने में 4 लीवर से लेकर 18 लीवर तक का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है. यह पेडलॉक ही एक ऐसा ताला है जिसे 10 ग्राम से लेकर 100 किलो तक का बनाया जा सकता है. इस पेडलॉक की कीमत की बात की जाये तो छोटे पेडलॉक 30 रूपये से लेकर बड़े पेड लॉक 40 हज़ार से जाएदा तक की होती है.homeuttar-pradeshचोरों का दिमाग चकरा देगा अलीगढ़ का ये ताला, सुरक्षा और मजबूती की है मिसाल

Source link