Health

climbing stairs makes the heart stronger no fear of heart attack keeps these deadly diseases away study claim | नहीं सताएगा हार्ट अटैक का डर, स्टडी- सीढ़ियां चढ़ना दिल को बनाता है मजबूत, दूर रहती हैं ये घातक बीमारियां



सीढ़ियां चढ़ना और उतरना एक तरह का कार्डियो एक्सरसाइज है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसलिए घर, ऑफिस या शॉपिंग मॉल जब भी मौका मिले हमेशा लिफ्ट के जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि सीढ़ियां चढ़ने से न केवल फिटनेस बढ़ती है, बल्कि यह उम्र को लंबा भी कर सकता है. इस अध्ययन में लगभग 500,000 लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया, जिसमें सीढ़ियां चढ़ने और किसी भी कारण से मौत के जोखिम में गिरावट के बीच एक संबंध पाया गया.  
कम होगा दिल की बीमारियों का खतरा
अध्ययन के अनुसार, सीढ़ियां चढ़ने वालों में सभी कारणों से मौत का जोखिम 24% कम था. इसके साथ ही, हार्ट डिजीज से होने वाले मौत की संभावना 39% तक कम थी. बता दें कि हार्ट डिजीज दुनिया में होने वाली मौत का मुख्य कारण है.
इसे भी पढ़ें- रगों में खून को दौड़ने से रोक रहा गंदा फैट, LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए खाएं ये 5 काली चीज
 
सीढ़ियां चढ़ने के फायदे
एक्सपर्ट के मुताबिक, सीढ़ियां चढ़ने के दौरान बॉडी गुरुत्वाकर्षण के विपरीत मूवमेंट करता है, जो इसे दूसरे फिजिकल एक्सरसाइज के मुकाबले अधिक मुश्किल बनाती है. ऐसे में सीढ़ियां चढ़ने से कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस में सुधार होता है और यह मांसपेशियां भी मजबूत होती है. यह पीठ के निचले हिस्से, हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों को विकसित करता है, जिससे समग्र गतिशीलता बढ़ती है.
रोज कितनी सीढ़ियां चढ़नी चाहिए?
एक्सपर्ट बताते हैं कि वर्तमान में यह तय करने के लिए पर्याप्त शोध नहीं है कि कितनी सीढ़ी चढ़ना लाभकारी है. लेकिन एक हालिया स्टडी से पता चलता है कि रोजाना 50 सीढ़ियां चढ़ने से एथेरोस्क्लेरोसिस का 20% कम जोखिम होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

10 मिनट में जुखाम गायब! क्या वाकई इतना असरदार है ये घरेलू नुस्खा?
Uttar PradeshNov 16, 2025

Firozabad News: फर्जी कागजात पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा तो वहीं एक फरार

फिरोजाबाद: सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब फर्जी कागजात के आधार पर…

Scroll to Top