Sports

‘मैं होता तो विराट को कप्तानी देता..’ दिग्गज ने डंके की चोट पर कही ये बात, BCCI को दी नसीहत



Team India: विराट कोहली इन दिनों भारतीय क्रिकेट का बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मूड बना लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए मनाने में जुटा हुआ है. चूंकि 7 मई को रोहित शर्मा संन्यास लेकर सभी को सरप्राइज कर चुके हैं. इस बीच कई दिग्गजों ने विराट कोहली को यादगार अंदाज में विराम लगाने की सलाह दी. लेकिन पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन ने BCCI को अलग ही नसीहत दे दी है. 
BCCI की तरफ बड़ा इशारा
माइकल वॉन ने चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि यदि वो उन्हें भारत में टीम चुनने का हक होता तो विराट को कप्तानी देते और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाते. इसके अलावा कई विराट के संन्यास पर अपनी-अपनी सलाह देते नजर आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. 
रोहित ने लिया संन्यास
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए किसी युवा कप्तान की तलाश में था. इन खबरों के बीच ही रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का फैसला किया. उन्होंने 7 मई को इंस्टाग्राम पर सिंपल अंदाज में संन्यास का ऐलान कर दिया. हिटमैन की इंस्टाग्राम स्टोरी देखते ही चारो तरफ खलबली मच गई. रोहित शर्मा ने लिखा कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे. 
 (@MichaelVaughan) May 11, 2025

ये भी पढ़ें… उम्र का फासला और धर्म की बंदिशें… फिर भी प्यार की जिद पर अड़ा रहा भारतीय ऑलराउंडर, 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की बनाया हमसफर
कौन होगा कप्तान? 
रोहित के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल था कि टीम इंडिया की कप्तानी आखिर कौन करेगा. जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम रेस में सबसे आगे नजर आ रहे थे. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. गिल ने अपनी कप्तानी से आईपीएल 2025 में सभी को प्रभावित किया है. 



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 18, 2025

दिल्‍ली की दहलीज पर फ्लैट का किराया मांगने गयी महिला की दंपति ने गला घोंटा, फिर शव के टुकड़े कर ब्रीफकेस में छिपाए

Last Updated:December 18, 2025, 07:12 ISTगाजियाबाद की ऑरा चिमेरा सोसाइटी में किराया न देने पर किरायेदार दंपति ने…

Scroll to Top