Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट बनाएगा श्रद्धालुओं के लिए निवास भवन.

admin

क्या PAK ने हमारे राफेल को मार गिराया, एयर मार्शल का जवाब सुन हो जाएंगे गदगद

Last Updated:May 11, 2025, 20:33 ISTAyodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में रामकोट में 2000 स्क्वायर फीट में भवन बना रहा है जहां 100-150 श्रद्धालु 15 दिन से 1 महीने तक रह सकेंगे. निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा होगा.X

Ayodhya Ram Mandirहाइलाइट्सराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में भवन बना रहा है.भवन में 100-150 श्रद्धालु 15 दिन से 1 महीने तक रह सकेंगे.निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा होगा.Ayodhya Ram Mandir: अगर आप राम मंदिर में प्रभु राम की सेवा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर में प्रभु राम की सेवा करने वाले लोगों के लिए एक भवन बनाने का निर्णय लिया है, जहां आप 15 दिन से एक महीने तक रह सकते हैं. इस भवन में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. यह भवन राम मंदिर से मात्र 200 मीटर दूरी पर रामकोट में बनाया जा रहा है. लगभग 2000 स्क्वायर फीट में यह भवन कल से बनना शुरू होगा और आज इसका भूमि पूजन ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने किया है. इस भवन में 100 से 150 श्रद्धालु आराम से रह सकेंगे.

भवन का कार्य अगले 6 महीनों में पूरा हो जाएगाइस भवन का निर्माण अगले 6 महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके बाद देश-विदेश से आने वाले भक्त अगर प्रभु राम की सेवा और आराधना करना चाहते हैं और रात को ठहरना चाहते हैं, तो राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस भवन में रुक सकते हैं. इस भवन का निर्माण लगभग 2000 स्क्वायर फीट की भूमि पर हो रहा है, जहां 100 से 150 श्रद्धालु ठहर सकते हैं.

लगभग 150 यात्री रह सकेंगेराम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामकोट में एक जमीन खरीदी है. यहां देशभर से सेवा करने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी. इस निवास भवन में 15 दिन, 20 दिन और 1 महीने तक रहने की व्यवस्था होगी. यह निवास भवन 2000 स्क्वायर फीट में बनेगा और इसमें लगभग 150 यात्री रह सकेंगे. यह एक स्टील स्ट्रक्चर होगा. आज इसका भूमि पूजन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया. इसका निर्माण कार्य कल से शुरू होगा और 5 से 6 महीने में पूरा हो जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअयोध्या में रामभक्तों के लिए खुशखबरी! आराम करने के लिए बन रहा है अनोखा भवन

Source link