Last Updated:May 11, 2025, 17:51 ISTRampur News: रामपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दोना-पत्तल बनाने की मशीनें मुफ्त में दी जा रही हैं. आवेदन 14 मई 2025 तक upkvib.gov.in पर करें. बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को प्राथमिकता मिलेग…और पढ़ेंX
सरकार दे रही है दोना पत्तल बनाने की मशीनहाइलाइट्सरामपुर में मुफ्त दोना-पत्तल बनाने की मशीनें मिलेंगी.आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है.बीपीएल और कमजोर आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी.रामपुर: अगर आप रामपुर के रहने वाले हैं और खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से रामपुर जिले के लोगों को दोना-पत्तल बनाने की मशीनें बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं. इसका मकसद है ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आमदनी बढ़ाना. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रामपुर जिले को 10 मशीनों का लक्ष्य मिला है. ये मशीनें पिछड़े वर्ग के उन लोगों को दी जाएंगी जो परंपरागत रोजगार से जुड़ना चाहते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.
कैसे करें आवेदनइस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोग 14 मई 2025 तक upkvib.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि आपकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए. बीपीएल सूची में शामिल लोगों या आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए या योजना से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप जिला ग्रामोद्योग कार्यालय (बी-06, मुरारी लाल का बाग, राहे मुर्तुजा रोड, रामपुर) में संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर से कॉन्टैक्ट कार सकते हैं 0595-2350926.
बिल्कुल न गंवाए ये शानदार मौका यह योजना सिर्फ रोजगार का मौका ही नहीं देती, बल्कि इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को भी बढ़ावा देती है. दोना-पत्तल का उपयोग शादी-ब्याह, पूजा-पाठ और त्योहारों में खूब होता है, जिससे इसमें अच्छी कमाई की संभावना है. तो अगर आप भी सरकारी मदद से खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका बिल्कुल न चूकें. आज ही आवेदन करें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshफ्री मशीन, मुनाफा ही मुनाफा! UP सरकार की मदद से शुरू करें अपना बिजनेस…