Team India: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में उथल-पुथल मची हुई है. BCCI और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स अगले टेस्ट कप्तान को चुनने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं. इसी बीच ये खबर भी आ गई कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने BCCI के सामने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी मंशा जाहिर की है. क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद अगर विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया तो यह टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है.
क्या ओपनिंग पोजीशन पर फिर शिफ्ट होंगे शुभमन गिल?
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में एक ओपनर की जगह खाली हो गई है. ऐसे में शुभमन गिल के पास पूरा मौका है कि वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज से वापस सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज एक ओपनर के तौर पर किया था और वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते थे. हालांकि जब सेलेक्टर्स ने चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया तो शुभमन गिल को नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर फिक्स कर दिया गया.
चेतेश्वर पुजारा के लिए खुल सकता है टेस्ट टीम का दरवाजा
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. अगर वह कप्तान बनते हैं तो उन्हें यह फैसला लेने की छूट होगी कि वह किस नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं. ओपनिंग में शुभमन गिल की वापसी हुई तो नंबर-3 बल्लेबाजी क्रम खाली हो जाएगा. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का मौका होगा. चेतेश्वर पुजारा एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बने रहे हैं.
पुजारा टीम इंडिया की दीवार
चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है. टीम इंडिया की भलाई के लिए सेलेक्टर्स को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा की वापसी करवानी चाहिए. चेतेश्वर पुजारा के आने से भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा.
इंग्लैंड में पुजारा की जरूरत
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. भारत को अगर इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी. चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश कंडीशंस में अंग्रेज तेज गेंदबाजों को खेलने का अनुभव रखते हैं. चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेलते हैं. चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं.
Committed to uniting wisdom of millennia with power of modern science, technology: WHO
NEW DELHI: The WHO on Wednesday said it is committed to uniting the wisdom of millennia with the…

