Last Updated:May 10, 2025, 22:24 ISTMarriage Grant Scheme : साल 2025-26 के लिए रामपुर जिले को 691 शादियों का लक्ष्य दिया गया है. इनमें 371 शादी अनुसूचित जाति और 320 सामान्य वर्ग की बेटियों की कराई जाएंगी.X
गरीब बेटियों की शादी में सरकार दे रही 20 हजार की मददहाइलाइट्सगरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार की सरकारी मदद.आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.ग्रामीण क्षेत्र में सालाना आमदनी 46,080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.रामपुर. बेटियों की शादी को लेकर परेशान रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है. रामपुर की जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा बाजपेयी ने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली सरकारी मदद की योजना एक बार फिर शुरू हो गई है. ये योजना अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 691 शादियों का लक्ष्य दिया गया है, जिनमें 371 शादी अनुसूचित जाति और 320 सामान्य वर्ग की बेटियों की होंगी. हर पात्र परिवार को बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. ये रकम सीधे बेटी के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक लोग जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या विभागीय वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत कुछ जरूरी शर्तें भी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक की सालाना आमदनी 46,080 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में यह सीमा 56,460 रुपये है.
होनी चाहिए इतनी उम्र
बेटी की उम्र शादी की तारीख को कम से कम 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए.SC/ST वर्ग के आवेदकों को तहसील से जारी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र का नंबर देना जरूरी है. शादी की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही आवेदन किया जा सकता है. लाभार्थी का बैंक खाता स्टेट बैंक, किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या ऐसे बैंक में होना चाहिए, जो कोर बैंकिंग सिस्टम और पीएफएमएस से जुड़े हों. अधिकारियों ने पात्र परिवारों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही 20 हजार, जानें कैसे उठाएं लाभ