कमरा-1, लाश-3… बांदा में ये कैसी हत्या? दरवाजा खोलते ही पुलिस के जल गए नाक के बाल

admin

authorimg

Last Updated:May 10, 2025, 19:34 ISTपुलिस की निगरानी में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की वजह घरेलू कलह मामला सामने आ रहा है.बांदा में एक ही कमरे में मिली 3 लाश.उमाशंकर मिश्र/बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बंद कमरे के अंदर मिला पति-पत्नी और बच्चे की लाश मिली है. जिस कमरे से लाश मिली है, वो कमरा अंदर से बंद था. जब लाशों के सड़ने की बदबू आनी शुरू हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी शवों को बाहर निकाला. साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस की निगरानी में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की वजह घरेलू कलह मामला सामने आ रहा है. जैसा कि जानकारी मिली है कि दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले पति ने पत्नी और बच्चे की हत्या की उसके बाद खुद फांसी लगा ली.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में अतर्रा कस्बे में एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने गुरुवार की रात को कुल्हाड़ी से गला काटकर युवती की हत्या कर दी. परिजनों को वारदात का पता शुक्रवार सुबह चला. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी मिली है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshकमरा-1, लाश-3… बांदा में ये कैसी हत्या? दरवाजा खोलते ही जल गए नाक के बाल

Source link