virat kohli hints during border gavaskar trophy to retire from test cricket ind vs eng test series | विराट कोहली ने BGT के बीच दे दिया था टेस्ट से रिटायरमेंट का संकेत! अटकलों के बीच खुलासा

admin

virat kohli hints during border gavaskar trophy to retire from test cricket ind vs eng test series | विराट कोहली ने BGT के बीच दे दिया था टेस्ट से रिटायरमेंट का संकेत! अटकलों के बीच खुलासा



Virat Kohli Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हैं. खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली ने कथित तौर पर बीसीसीआई से कहा है कि उन्होंने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. बीसीसीआई अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने की योजना बना रहा है. इस बीच कोहली के संन्यास लेने के कयास की खबरों ने हर किसी को बड़ा झटका दिया है. अब विराट से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के दौरान ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था.
विराट ने पहले ही दे दिया था संकेत!
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही अपने संन्यास के संकेत दे दिए थे, जहां पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद इस दिग्गज को पूरी सीरीज में रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि ‘मैं फॉर्मेट छोड़ चुका हूं.’ हालांकि, दौरे के दौरान बहुतों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि यह एक बड़ीसीरीज थी, जिसमें भारत ने अंतिम टेस्ट तक संघर्ष किया.
विराट लेना चाहते हैं संन्यास, BCCI नहीं राजी
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें बताया गया कि अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के करीबी सूत्रों के अनुसार 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में टेस्ट से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है. हालांकि, बीसीसीआई अभी विराट को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों से पता चलता है कि शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर महत्वपूर्ण दौरों को देखते हुए.
20 जून से भारत का इंग्लैंड दौरा
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर रहने वाली है, जहां 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए BCCI को टीम चयन भी करना है. टीम इंडिया को इस सीरीज में विराट कोहली की बहुत जरूरत पड़ेगी. खासकर तब जब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का बड़ा फैसला ले चुके हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘विराट अभी भी फिट हैं और रन बनाने के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है. हमने उनसे अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है.’
टेस्ट में रनों के लिए जूझ रहे विराट
हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. जब उन्होंने नवंबर 2024 में पर्थ टेस्ट में 100* रन बनाए, तो वह उनका जुलाई 2023 (वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में) के बाद पहला टेस्ट शतक था. उनका औसत, जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर बेस्ट 254* रन बनाने के बाद 55.10 था, पिछले 24 महीनों में गिरकर 32.56 हो गया है. अगर कोहली ने अपना मन नहीं बदला, तो वह 14 साल लंबे शानदार करियर पर विराम लगाएंगे, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट खेले, जिनमें से 68 में कप्तानी की और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं.



Source link