Ravindra Jadeja Records: टीम इंडिया के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी फिरकी का जादू दिखाने के लिए बेताब हैं. 36 साल के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के निशाने पर दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड का महारिकॉर्ड होगा. बता दें कि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अंग्रेजों की धरती पर पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी.
इस महान गेंदबाज का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब जडेजा
रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के बहुत करीब हैं. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 8 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह एलन डोनाल्ड के टेस्ट विकेट्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट्स चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 8 विकेट चटका देते हैं तो उनके नाम 331 टेस्ट विकेट्स दर्ज हो जाएंगे. रवींद्र जडेजा इस तरह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में एलन डोनाल्ड से आगे निकल जाएंगे.
इंग्लैंड की टीम के लिए काल बन सकते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा अपनी घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की वजह से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी तक 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में 15 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं. रवींद्र जडेजा की फिरकी से बचना इंग्लिश टीम के लिए बहुत मुश्किल होगा. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

