रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारत के अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के अनुसार 36 वर्षीय विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है. टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है.
टेस्ट क्रिकेट से क्यों संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली?
विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को भविष्य के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि BCCI कप्तानी के मामले में पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि विराट कोहली ने फिर से टीम की अगुवाई करने की इच्छा जताई थी, लेकिन BCCI ने इस पर विचार नहीं किया. ऐसा इसलिए क्योंकि BCCI की नजर भविष्य पर थी और वे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए एक युवा कप्तान को तैयार करना चाहते है.
अटकलें उड़ा देंगी फैंस के होश
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के हित में सोचने वाले लोग भी चाहते हैं कि विराट इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट में शामिल हों, लेकिन अब गेंद कोहली के पाले में है. घटना पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का एक नया चक्र शुरू हो रहा है. जहां तक टीम का सवाल है, भविष्य और निरंतरता को ध्यान में रखना होगा. यहां तक कि कोच गौतम गंभीर भी ऐसे खिलाड़ियों का समूह चाहते हैं, जिनके साथ वह लंबे समय तक काम कर सकें. इंग्लैंड जैसी बड़ी सीरीज के लिए कोई तत्कालिक समाधान नहीं हो सकता. पिछली दो टेस्ट सीरीज टीम के लिए आदर्श नहीं रही हैं और इंग्लैंड सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है.’
कोहली को मनाने की कोशिश कर रहा BCCI?
बीसीसीआई अभी विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों से पता चलता है कि BCCI के टॉप अधिकारियों ने विराट कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर महत्वपूर्ण दौरों को देखते हुए. भारत को आगे अभी इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है और ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की जरूरत पड़ेगी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘विराट अभी भी फिट हैं और रन बनाने के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है. हमने उनसे अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है.’ हालांकि कोहली ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
J&K Police’s counter intel wing busts terror-linked network; 12 suspects detained
The case stems from credible intelligence inputs indicating that certain individuals in Jammu and Kashmir were “exploiting” platforms…

