If blood is coming from your nose, then try this home remedy at home, the blood will stop coming from your nose in seconds

admin

आप पर स्कर्ट परफेक्ट लगेगी या पैंट, इस तरीके से जानिए

Last Updated:May 10, 2025, 11:24 ISTसत्येंद्र साहू बताते हैं कि गर्मी में देखा जाता है अक्सर लोगों के नाक से खून निकलने लगते हैं, जिसका मुख्य वजह होता है गर्मी बर्दाश्त न कर पाना. इसकी बड़ी वजह गर्मियों में मसाला और गर्म पदार्थ का उपयोग करना होता…और पढ़ेंX

Jankari dete satyendra sahuमऊ: गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग कई प्रकार की बीमारियों से परेशान होते जा रहे हैं. ऐसे में एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से फैल रही है जिसमें गर्मी के वजह से लोगों के नाक से खून निकलने लग रहा है और यह परेशानी तेजी से बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में यदि आप गर्मी से परेशान हैं और नाक से खून निकले जैसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है घर बैठे आसान से घरेलू नुस्खे से इस बीमारी को ठीक कर सकते हैं.

नाक से खून आने की क्या होती है वजहें

लोकल 18 से बात करते हुए सत्येंद्र साहू बताते हैं कि गर्मियों  में अक्सर देखा जाता है कि लोगों के नाक से खून निकलने लगता है जिसका मुख्य वजह होता है गर्मी बर्दाश्त न कर पाना. देखा जाता है कि अक्सर लोग ज्यादातर गर्मियों में मसाला और गर्म पदार्थ का उपयोग करते हैं जिसकी वजह से ज्यादा गर्मी के होने के वजह से ब्लड खराब हो जाता है और यह नाक के माध्यम से खून बाहर आने लगता है. ऐसे में यदि आपके साथ यह घटना घट रही है और आपके नाक से खून बाहर आ रहा है, तो तत्काल गर्म पानी, गर्म खाना तथा ज्यादा मिर्च मसाला वह गर्म पदार्थ का सेवन करना बंद कर दें.

इस उपाय से होगा फायदा

ऐसे समय में गर्म पदार्थ का सेवन बंद करके ठंडे पदार्थ का सेवन करना चाहिए. जैसे, ठंडा पानी इत्यादि. ठंडे पानी से नाक की सिकाई करनी चाहिए. ऐसे में यदि नाक से खून ज्यादा बह रहा है, तो घर पर तत्काल फिटकरी लेकर उसका पाउडर बनाकर नाक में रखकर दबा देना चाहिए, जिससे कुछ ही देर में आपके नाक से निकलने वाला खून रुक जाएगा. यह किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा. ऐसे में यदि आपके साथ यह बार-बार घटना घट रही है तो तरबूज, खरबूज, घड़े का पानी तथा काला नमक नीबू डालकर ठंडा पानी का सेवन करें, जिससे यह समस्या आपकी दूर हो जाएगी.
Location :Maunath Bhanjan,Mau,Uttar Pradeshhomelifestyleनाक से आ रहा है ब्लड तो इस घरेलू नुस्खे करें उपचार, मिलेगा पलभर में आराम

Source link