Last Updated:May 10, 2025, 10:20 ISTभारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जारी है, लेकिन इस बीच ताजमहल जैसे संवेदनशील और अंतरराष्ट्रीय धरोहर स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. X
ताजमहल पर मॉकड्रिल हाइलाइट्सताजमहल की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई.सभी सुरक्षा एजेंसियों ने मॉकड्रिल में भाग लिया.ड्रोन हमले से बचाव के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात.आगरा: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ताजमहल जैसे संवेदनशील और अंतरराष्ट्रीय धरोहर स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में शनिवार तड़के करीब 5:00 बजे ताज सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक मॉकड्रिल (अभ्यास) किया गया, जिसमें दशहरा घाट की ओर से संदिग्धों द्वारा ताजमहल में घुसपैठ करने की कोशिश का दृश्य रिहर्सल किया गया.
मॉक ड्रिल में सभी सुरक्षा एजेंसियां शामिल
मॉकड्रिल के दौरान ताज सुरक्षा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति यमुना नदी की ओर से ताजमहल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के जवान तत्परता से एक्टिव मोड में आए और कुछ ही मिनटों में दशहरा घाट पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. जवाबी कार्रवाई में एक-एक कर सभी ‘घुसपैठियों’ को निष्क्रिय कर दिया गया. यह पूरा घटनाक्रम एक अभ्यास था, जिसका उद्देश्य ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना था.
बैरिकेडिंग पर बढ़ाई गई सुरक्षा
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर किसी भी प्रकार के हमले को रोकने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं. यमुना की ओर स्थित दशहरा घाट क्षेत्र को सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता है, इसलिए यहां जल चौकी पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ड्रोन हमले की संभावना को देखते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मॉकड्रिल सभी सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और रणनीतिक तैयारी को परखने के उद्देश्य से आयोजित की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल और संगठित ढंग से कार्रवाई की जा सके.
ताजमहल की सुरक्षा में शामिल हुई सभी सुरक्षा टीम
इस अभ्यास में ताज सुरक्षा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (SSB), बम निरोधक दस्ता (BDDS) और स्थानीय थाना पुलिस की टीमें शामिल रहीं. रात्रिकालीन हमले की संभावित परिस्थिति में सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली और तालमेल की समीक्षा की गई. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की मॉकड्रिल समय-समय पर की जाती है, ताकि ताजमहल जैसे प्रतिष्ठित स्मारक की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और किसी भी संभावित खतरे से प्रभावी रूप से निपटा जा सके.
Location :Agra,Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअगर रात में होता है ताजमहल पर हमला, तो कैसे होगी सुरक्षा देखिये Live मॉकड्रिल