शनि के बाद अब देव गुरु बृहस्पति करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों की खुलेगी किस्मत होंगे मालामाल

admin

सालों से पेट में जमा गंदगी मिनटों में होगी साफ, अपनाएं बाबा रामदेव के 5 टिप्स

अयोध्या: वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव मानव जीवन सहित राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर शुभ और अशुभ स्थिति में देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक 29 मार्च 2025 के दिन न्याय के देवता शनि देव ने कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था. इस वर्ष का यह सबसे बड़ा ग्रह गोचर है तो उसके बाद अब 14 मई को देवगुरु बृहस्पति भी वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शनि के बाद दूसरा सबसे अहम गोचर देवगुरु बृहस्पति का होने जा रहा है, जिसका प्रभाव देश-दुनिया सहित मानव जीवन पर भी देखने को मिलेगा, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि देवगुरु बृहस्पति के गोचर से किन राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को वाणी, शिक्षा, संतान, विवाह, करियर का कारक ग्रह  माना जाता है. गुरु एक राशि में लगभग 13 महीने तक विराजमान रहते हैं. ऐसी स्थिति में आगामी 14 मई को देवगुरु बृहस्पति रात्रि 11:20 पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव वृषभ, मिथुन ,कर्क ,कन्या और मकर राशि के जातक पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा.

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातक के लिए जीवन में कई तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है. संतान सुख की प्राप्ति होगी, पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी, सभी तरह की परिस्थितियों अनुकूल होंगी और दोस्तों से मदद मिल सकती है.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक के लिए विवाह संतान और निवेश में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. रिश्ते में मजबूती रहेगी, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, व्यापार में भी वृद्धि होगी, माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातक के लिए हर क्षेत्र में विशेष लाभ मिल सकता है. कुछ नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, कार्य में वृद्धि होगी, धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे, निवेश के लिए यह समय अच्छा रहेगा.

कन्या राशि- कन्या राशि के जातक के लिए देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन बेहद शुभ रहने वाला है. करियर में परिणाम हासिल होगा, सुख समृद्धि बनी रहेगी और वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा.

मकर राशि- मकर राशि के जातक के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, पुराने निवेश  में अचानक लाभ मिल सकता है, आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है, कुछ नया कार्य कर सकते हैं, कोर्ट कचहरी के मामले में भी सफलता प्राप्त होगी.

Source link