रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद अब चयनकर्ताओं को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा. भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के कई बड़े दावेदार हैं, जिसमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. इसी बीच भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगला टेस्ट कप्तान बनने की वकालत की है.
अनिल कुंबले का बड़ा बयान
अनिल कुंबले को लगता है कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अनिल कुंबले ने ESPNcricinfo से कहा, ‘शायद सिर्फ इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना जाए और फिर देखें कि उनकी फिटनेस कैसी है. मुझे पता है कि तेज गेंदबाज होना आसान नहीं है. उन्हें (बुमराह) चोटें लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे ब्रेक पर थे और इस आईपीएल में ही वापसी कर रहे हैं, लेकिन मैं फिर भी बुमराह को चुनूंगा.’
बुमराह के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत
अनिल कुंबले ने माना कि जसप्रीत बुमराह के लिए सभी पांच टेस्ट मैच खेलना संभव नहीं होगा. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह को सभी पांच टेस्ट मैचों में शामिल करने के प्रयास में उन्हें चोट लग गई थी और वह काफी हद तक क्रिकेट से दूर हो गए थे. इसलिए, जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतर वर्कलोड मैनेजमेंट की बहुत जरूरत है. अनिल कुंबले ने कहा, ‘जब भी ऐसा होता है, उप-कप्तान आकर कार्यभार संभाल लेता है.’
कप्तानी के संभावित दावेदार
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी के संभावित दावेदार जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी. फिलहाल, जसप्रीत बुमराह की बार-बार होने वाली फिटनेस समस्याओं के कारण केएल राहुल और शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है.