किसान पिता ने ट्रैक्टर चला पूरी करायी पढ़ाई, बेटे ने रोशन कर दिया नाम! यूपी पुलिस में हुआ सेलेक्शन

admin

Explainer: भारत ने IMF में पाकिस्तान के खिलाफ वोट क्यों नहीं किया, क्या है वजह

अमेठी. ‘ख्वाहिशों से नहीं गिरते फूल झोली में, अपने कर्म की साख को हिलाना पड़ता है, अंधेरे को कोसने से कुछ नहीं होता, अपने हिस्से का दिया खुद जलाना पड़ता है.’ यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है अमेठी के होनहार वीरेंद्र पांडे पर. वीरेंद्र पांडे उर्फ सुतेश पांडे का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है. इनके पिता राजेंद्र प्रसाद पांडे एक किसान हैं और काफी संघर्षों से अपने बेटे को पढ़ाकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.

वीरेंद्र के उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन के बाद परिवार और समाज के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. बधाइयां देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है. लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. वीरेंद्र पांडे एक संघर्षशील युवा हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता और खासकर उनके भाई का इस सफर में बहुत बड़ा योगदान रहा.

पिता किसान, घर में अभाव पर नहीं मानी हारजिस होनहार युवा की हम बात कर रहे हैं, वह अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के छतौनी पहाड़गंज गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता राजेंद्र पांडे एक किसान हैं. घर में सुविधाओं की कमी थी, लेकिन इसके बावजूद बेटे को पढ़ाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी और आज जब वीरेंद्र का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है, तो पिता और परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.

वीरेंद्र बताते हैं कि वे रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे. सुबह जल्दी उठना और दौड़ व फिटनेस का पूरा ध्यान रखना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. वह सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहते थे. इन्हीं सब वजहों से आज वह यूपी पुलिस में चयनित हो पाए.

हर स्तर पर देश की सेवा करूंगा!वीरेंद्र ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने बताया कि वह फालतू कामों में समय न देकर सिर्फ जरूरी कामों पर ध्यान देते थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई दिन में 12 घंटे पढ़ाई करे और अगले दिन बिल्कुल न पढ़े, तो मेहनत बेकार जाती है.

बेहतर यह है कि कम पढ़ाई करें लेकिन मन लगाकर करें. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में चयन के बाद अब उनकी ट्रेनिंग होगी और ट्रेनिंग के बाद उन्हें जहां भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह देश की सेवा पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हर युवा को जिस क्षेत्र में मेहनत करनी हो, उसमें पूरी सच्चाई से मेहनत करनी चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी.

गांव के लोग भी दे रहे बधाईवीरेंद्र पांडे का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने के बाद गांव के ग्राम प्रधान यदुनाथ मौर्य, शिवपूजन मिश्रा सहित गांव के सभी सम्मानित लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी को उनकी सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है.

Source link