Last Updated:May 10, 2025, 07:18 ISTUP News: योगी सरकार की कैबिनेट ने यूपी नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025′ को मंजूरी दे दी. इसके तहत नगर विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी.घर के बाहर गाड़ी पार्क करने का शुल्क. (AI Generated)
लखनऊः जिन लोगों के घरों में पार्किंग नहीं होती, वह रात के वक्त घर के किनारे ही सड़क पर कार पार्क कर सो जाते हैं. लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 शहरों में नया नियम लागू किया. यदि आप घर के बाहर गाड़ी पार्क करेंगे, तो उसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में अब घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क लगेगा. योगी सरकार ने यह फैसला लिया है. आगे जानिए कहां-कितना लगेगा शुल्क…
योगी सरकार की कैबिनेट ने यूपी नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025′ को मंजूरी दे दी. इसके तहत नगर विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी. यूपी के 17 जिलों में लोगों को अपने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. सरकार ने पार्किंग की दरें भी तय कर दी हैं, हालांकि, हरियाली वाली जगहों पर पार्किंग के लिए ठेका नहीं दिया जाएगा.
17 जिलों में पार्किंग बनाई जाएंगीलखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, शाहजहांपुर और सहारनपुर में शुरू होगी. हर नगर निगम में एक 12 सदस्यों की समिति बनाई जाएगी. इस समिति के अध्यक्ष नगर आयुक्त होंगे. सहायक अभियंता को सदस्य सचिव बनाया जाएगा. यह समिति 90 दिनों के अंदर पार्किंग के लिए संभावित जगहों की लिस्ट बनाएगी. साथ ही PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत पार्किंग की सुविधाएं विकसित करने के लिए लाइसेंस भी जारी किए जाएंगे.
कितना लगेगा शुल्क (10 लाख की कम आबादी वाले शहरों की पार्किंग शुल्क)समय अवधि दो पहिया चार पहिया1 घंटा 5 रुपए 10 रुपए2 घंटा 10 रुपए 20 रुपए24 घंटा 40 रुपए 80 रुपएमासिक पास 600 रुपए 1200 रुपए
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshघर के बाहर पार्क करते हैं कार, लगने वाला है झटका, CM योगी का नया नियम