अमेठी: किसानों को खेती में हाईटेक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर एकाकृत बागवानी मिशन अभियान के तहत किसानों को कई योजनाओं का लाभ एक साथ दिया जा रहा है. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के लिए एकाकृत बागवानी मिशन का प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम होता है. इसके तहत संरक्षित खेती में किसान एक साथ कई लाभ कमा सकते हैं. किसानों को प्रोजेक्ट की स्थापना में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. इसके लिए उन्हें भारी अनुदान भी दिया जा रहा है. अपने जरूरी कागजात के साथ किसान आवेदन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ ले सकते हैं.
लाभ के लिए फटाफट करें आवेदन
किसानों को फल-फूल सब्जियों के साथ संरक्षित खेती करने के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जिसमें पॉलीहाउस, सेट हाउस, मशरूम, यूनिट रिपेनिंग, चैंबर कोल्ड, स्टोर फ्री, कॉलिंग यूनिट, कोल्ड रूम, प्याज भंडार गृह, ट्रैक्टर बीएचपी पावर, ट्रेलर प्लांट, हेल्थ क्लिनिक आदि का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए किसानों को आवेदन करने होंगे. जहां जिला उद्यान कार्यालय अमेठी में किसान आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे किसानों को काफी फायदा होगा.
साल भर चलेगा प्रोग्रामसबसे खास बात यह है कि एक नहीं हजारों किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जनपद में जितने भी किसान हैं. वह इस प्रोजेक्ट बेस्ड कार्यक्रम में पूरे साल भर आवेदन कर सकते हैं. किसानों को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर के साथ अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अपना आवेदन करना होगा कि वह कौन सा प्रोजेक्ट स्थापित कर लाभ लेना चाहते हैं.
प्रोजेक्ट के लिए किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान
उद्यान निरीक्षक और अधिकारी संजय यादव ने लोकल 18 से बताया कि यह सभी फायदेमंद प्रोजेक्ट हैं. यह किसानों को मुनाफा देंगे. इसे किसी भी प्रोजेक्ट में एकाकृत बागवानी मिशन के तहत लागत का 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. यदि किसान की लागत 2 लाख आती है तो किसान को 50% लागत का अनुदान दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसान योजना का लाभ ले सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही कहा कि संरक्षित खेती में किसानों को काफी फायदा होता है और उनकी फसल सुरक्षित होने के साथ उन्हें दुगनी पैदावार देकर उन्हें लाखों रुपए की कमाई करा सकती है.