Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में सभी ने चौकों-छक्कों के मास्टर बल्लेबाज खूब देखे होंगे. कोई छक्कों के रिकॉर्ड्स बनाता है तो कोई शतकों के, लेकिन आज हम आपको इतिहास के सबसे खतरनाक टुक-टुक किंग के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया जो सालों से अभी तक अटूट है. इस खिलाड़ी ने भले ही जीरो रन बनाए लेकिन मैन ऑफ द मैच से भी ज्यादा चर्चा में रहा. पिछले 26 साल से इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर कोई छू भी नहीं पाया है.
साउथ अफ्रीका ने किया था दौरा
साल 1999, जब साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ऑकलैंड में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. गैरी कर्स्टन ने शानदार शतक ठोक अफ्रीका को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद डेरिल कलिनैन ने 275 रन बनाकर कीवी टीम को विकेटों के लिए तरसा दिया था. 621 रन के स्कोर पर अफ्रीका ने पारी को डिक्लेयर करने का फैसला किया. लेकिन असली पिक्चर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में देखने को मिली.
टुक-टुक कर बल्लेबाज ने उड़ाए होश
न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिका, हालांकि मैट होम ने 93 रन जबकि क्रिस हैरिस ने 68 रन की पारी खेली. टीम ने 320 के स्कोर पर 9 बल्लेबाजों को खो दिया था और सिमटने की कगार पर थी. लेकिन 10वें नंबर पर उतरे जियोफ एलोट ने अपनी पारी से गेंदबाजों को आखिरी विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. 101 मिनट यानी एक घंटा और 41 मिनट तक एलोट खूंटा गाड़कर टिके रहे और एक अटूट रिकॉर्ड कायम कर दिया.
ये भी पढ़ें… ‘पाकिस्तान झेल नहीं पाएगा…’ सौरव गांगुली ‘दुश्मन’ की कर दी गजब बेइज्जती, आईपीएल पर भी दिया अपडेट
77 गेंद का किया सामना
उन्होंने 77 गेंदो का सामना किया, लेकिन यहां कोई शतक या अर्धशतक तो दूर उन्होंने एक रन भी नहीं बनाया. एलोट बिना खाता खोले सबसे धीमी पारी खेलने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने भारत के नवाब ऑफ पटौदी का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था जिन्होंने 102 मिनट तक टिककर 5 रन बनाए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ऑकलैंड टेस्ट ड्रॉप साबित हुआ था.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

