Last Updated:May 09, 2025, 22:40 ISTFree Ration: रामपुर में जरूरतमंद परिवारों को मई से मुफ्त राशन मिलना शुरू हो गया है. अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 25 मई 2025 तक मुफ्त राशन मिलेगा. बायोमीट्रिक या मोबाइल OTP वेरिफिकेशन से राशन मिलेगा.ration card updatesहाइलाइट्सरामपुर में मुफ्त राशन वितरण शुरूअंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन मिलेगामोबाइल OTP वेरिफिकेशन से भी मिलेगा राशनRation Card Updates: रामपुर के जरूरतमंद परिवारों के लिए खुशी की खबर है. सरकार ने मई महीने का राशन मुफ्त में देना शुरू कर दिया है. जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि अंत्योदय और पात्र छ गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है, जो 25 मई 2025 तक जारी रहेगा.
फ्री मिलेगा राशनइस योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल यानी कुल 35 किलो राशन मुफ्त मिलेगा. वहीं, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल यानी 5 किलो राशन दिया जाएगा.
मोबाइल OTP वेरिफिकेशन से मिलेगा राशन राशन लेने के लिए आधार कार्ड से बायोमीट्रिक सत्यापन जरूरी है. अगर किसी कारण से आधार सत्यापन नहीं हो पाता है, तो मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से भी राशन मिलेगा. अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी उचित दर विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लाभार्थी का सत्यापन होते ही उसे तुरंत पूरा राशन दे दिया जाए.
गरीब परिवारों को बड़ी राहत दे रहीसरकार की यह पहल जिले के हजारों गरीब परिवारों को बड़ी राहत दे रही है, जिससे महंगाई के इस दौर में उन्हें थोड़ी राहत मिल सकेगी. जरूरतमंद लाभार्थियों से अपील है कि वे तय तारीख से पहले राशन केंद्र जाकर अपना मुफ्त राशन जरूर प्राप्त करें.
Location :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshRation Card: राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खुशखबरी!, सरकार दे रही फ्री राशन