आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेटर्स को धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. टीम के खिलाड़ियों, स्टाफ, मैच अधिकारियों और ब्रॉडकास्ट से जुड़े सभी लोगों को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया. भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर 8 ण को दिल्ली और पंजाब के मैच को बीच में ही अचानक रद्द करना पड़ा, क्योंकि पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट समेत कई शहरों पर हमला कर दिया. इसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों को वहां से निकलने के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का इंतजाम किया और सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया. BCCI ने रेल मंत्रालय के लिए इसका आभार भी व्यक्त किया.
बीच में ही रद्द करना पड़ा था मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को होने वाले मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. पहली पारी के दौरान 10.1 ओवर का ही खेल हुआ था, जब मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. तुरंत ही खिलाड़ियों और स्टेडयम में मौजूद फैंस को स्टेडियम से बाहर भी निकाला गया. सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय रेलवे के साथ समन्वय में खिलाड़ियों, कर्मचारियों, कमेंटेटरों और स्टाफ को वहां से निकालने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
BCCI ने किया धन्यवाद
बीसीसीआई ने आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर रेल मंत्रालय का धन्यवाद दिया. इस पोस्ट में लिखा, ‘खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटरों, प्रोडक्शन क्रू के सदस्यों और संचालन कर्मचारियों को नई दिल्ली ले जाने के लिए इतने कम समय में एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए रेल मंत्रालय का धन्यवाद. हम आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की गहराई से सराहना करते हैं.’ वीडियो में, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, ‘जिस तरह से यह सब मैनेज किया, वो बहुत अच्छा था. मैं बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को धन्यवाद कहना चाहता हूं.’
पंजाब किंग्स ने किया पोस्ट
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए सभी का आभार.’
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 9, 2025
IPL किया गया स्थगित
पाकिस्तान द्वारा हवाई हमलों के बाद सीमा पर तनाव के मद्देनजर बीसीसीआई ने आईपीएल को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी.’