IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध आईपीएल के रोमांच के सामने रोड़ा बना. बीसीसीआई ने प्लेयर्स और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आईपीएल एक हफ्ते के लिए रद्द करने का फैसला किया. इस बीच हैदराबाद और लखनऊ के मुकाबलों से जुड़ी फैंस के लिए बड़ी खबर देखने को मिली है. दोनों टीमों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अपने आगामी मुकाबलों के लिए टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है .
9 मई को होना था RCB का मैच
लखनऊ की टीम का मुकाबला 9 मई की शाम आरसीबी से था. दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में इस मैच को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. वहीं, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच होना था. लेकिन अब आईपीएल स्थगित होने के बाद ये मुकाबले अब नए शेड्यूल में होंगे. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी की फिलहाल आईपीएल को हफ्तेभर के लिए स्थगित किया गया है. परिस्थियां बेहतर होने पर नए शेड्यूल का ऐलान हो सकता है.
रिफंड की दी गई जानकारी
आधिकारिक तौर पर आईपीएल के स्थगित होने के बाद SRH ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, #TATAIPL2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. टिकट वापसी की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.’ दूसरी ओर, LSG ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आज रात BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है. टिकट वापसी के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.’
ये भी पढ़ें… IND vs PAK: जब क्रिकेट स्टेडियम बना जंग का मैदान, बेईमानी पर उतरा था पाकिस्तान, भिड़ गए थे कप्तान
बीच में बंद हुआ मैच
8 मई की रात को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया गया. जम्मू, उधमपुर और पठानकोट में हवाई हमलों और पाकिस्तान से ड्रोन के आसमान पर छा जाने के कारण ब्लैकआउट हो गया. इसके कारण पठानकोट से लगभग 80 किलोमीटर दूर धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को पहली पारी के केवल 10.1 ओवर पूरे होने के बाद रद्द कर दिया गया.