Last Updated:May 09, 2025, 12:59 ISTUP News: यूपी के मेरठ में एक कॉलोनी में उस समय सनसनी मच गई, जब एक महिला नहाने बाथरूम में गई. यहां उसने काले सांप को देख लिया, जिससे वह डर गई. महिला सांप देखकर डरी. (एआई जनरेटेड तस्वीर)मोदीपुरम (मेरठ): उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला सुबह-सुबह अच्छे खासे मूड में थी. वह नहाने के लिए जैसे ही बाथरूम गई तो उसे अजीब सी आवाज सुनाई दी. इस पर वह पहले तो डर गई. फिर उसने इधर उधर देखा तो वाशिंग मशीन के पाइप से लिपटा हुआ एक काला सांप दिखाई दिया. फिर क्या था महिला की जोर से चीख निकल गई और कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
बता दें, पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली दून हाईवे पर क्वींस लैंड कालोनी बनी हुई है. यहां एक घर के बाथरूम में रखी वाशिंग मशीन के पाइप से काला ‘सांप’ निकलने से कालोनी में हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. वहीं, सांप पकड़ने वाले को भी बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सपेरा सांप को पकड़कर ले गया, जिसके बाद पीड़ित स्वजन ने राहत की सांस ली.
पाकिस्तान हलवा है… ऑपरेशन सिंदूर से डरा सीमा का पहला पति गुलाम हैदर, क्या गीदड़भभकी दी?
क्वींस लैंड कालोनी स्थित मकान में पंकज राणा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को उनकी पत्नी नहाने के लिए बाथरूम के अंदर गई, जहां उन्होंने वॉशिंग मशीन के पाइप के अंदर एक जहरीले काले रंग के सांप को लिपटा हुआ देखा. सांप पाइप में फंसा हुआ था, जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद कॉलोनी के लोग भी घर के बाहर जमा हो गए.
जहरीले सांप को देखकर पहले तो सब डर गए. फिर पंकज राणा ने सांप पकड़ने में माहिर गौरव नाम के युवक को बुलाया. गौरव ने किसी तरह पाइप से सांप को बाहर निकाला, जो काले रंग का नाग था। कुछ लोग इसे कोबरा सांप भी कह रहे थे.
Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखुशी-खुशी गई नहाने बाथरूम, तभी आई अजीब आवाज, पटलकर देखा तो निकल गई चीख