IPL 2025 Suspended Indefinitely: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के बाकी मैचों को अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. सीजन के बाकी मैच कब होंगे इस बारे में बोर्ड ने कुछ भी नहीं बताया है. टूर्नामेंट में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ियों ने मौजूदा हालातों को देखते हुए चिंता जताई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना दे रही है.
धर्मशाला में ब्लैकआउट के कारण हुआ था मैच रद्द
इससे पहले गुरुवार (8 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पूरा नहीं हो पाया था. धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया. मैच रोके जाने के समय पंजाब का स्कोर 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन था. उसके बाद खिलाड़ियों और मैच से जुड़े लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. दर्शकों को शांतिपूर्वक मैदान से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं…ये स्टार बनेगा भारत का अगला कप्तान! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
25 मई को होना था फाइनल
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था. अब नई तारीखों का ऐलान हो सकता है. टूर्नामेंट के 74 में से 57 मैच पूरे हो चुके हैं. टूर्नामेंट को सस्पेंड किए जाने के समय तक पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है. दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, तीसरे पर पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है.
ये भी पढ़ें: भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद
बीसीसीआई ने क्यों लिया फैसला?
बीसीसीआई का मानना है कि देश में एक तरफ युद्ध जैसे हालात हैं. ऐसे में दूसरी तरफ क्रिकेट का होना ठीक नहीं लगता. इस कारण उसने अनिश्चितकाल के लिए इसे दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को सस्पेंड कर दिया. बीसीसीआई सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश पहुंचने में मदद करेगा. कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों के शामिल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और भारत में अपने लोगों के संपर्क में है.
Authorities caution against private apps’ AQI data after T20I washout in Lucknow
Following the cancellation of the fourth T20I between India and South Africa due to poor visibility caused by…

