Last Updated:May 09, 2025, 11:57 ISTPublic Opinion: जनता के साथ पूर्व सैनिकों ने भी कहा कि हमारा खून खौल रहा है. हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार आवाहन करें और हम पाकिस्तानियों का विनाश करें.X
मिट्टी में मिला देंगे – बागी जनता हाइलाइट्सजनता ने सरकार से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की.पूर्व सैनिक भी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.बलिया की जनता ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.बलिया: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का प्रयास किया, लेकिन मिट्टी में मिलने को लालायित पाकिस्तान को सबक समझ में नहीं आया. लगातार पाकिस्तान भारत पर हमलावर है, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है. युद्ध के हालात पूरी तरह से बन चुके हैं. इस बीच तमाम पाकिस्तान के ड्रोन नष्ट किया जा चुके हैं. पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर आजादी के आंदोलन में इतिहास रचने वाला बलिया भी अब अपने बागी तेवर में आ चुका है. बागी बलिया की जनता सरकार के आवाहन पर पाकिस्तान को घर में घुस-घुस कर मारने को तैयार है…
रजनीकांत सिंह ने कहा कि “कल रात पाकिस्तान ने जिस प्रकार से भारत पर अटैक किया है, उसने युद्ध की घोषणा कर दी है”. आज रात यह देखने को मिलेगा कि पाकिस्तान धुआं धुआं हो गया है. वहीं अवनीत सिंह, रमेश कुमार सिंह, दिलीप, प्रमोद, विनोद और सागर सिंह राहुल ने कहा कि “इस बार पाकिस्तान को कब्रिस्तान बना दिया जाएगा”.
पाकिस्तान को नष्ट करने के लिए खौल रहा है खूनलोगों ने कहा कि अब युद्ध जारी होगा और पाकिस्तान दफन होगा. जनता के साथ पूर्व सैनिकों ने भी कहा कि हमारा खून खौल रहा है. हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं कि “कब सरकार आवाहन करें और हम पाकिस्तानियों का विनाश करें”. इस दौरान लोगों ने मोदी सरकार और भारतीय सेना की जय जयकार करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए. अब तो पाकिस्तान मुंह दिखाने लायक नहीं है, उसका पीएम भी छुपा हुआ है.
डबल कर दीजिए जीएसटी, पाक साफ हो…
बलिया के बागी जनता ने सरकार से अपील किया है कि जीएसटी डबल कर दीजिए, लेकिन इस बार पाक साफ हो जाना चाहिए. यह पाकिस्तान से अंतिम लड़ाई है. बागी बलिया की जनता का दावा है कि 24 घंटे में पाकिस्तान का नामोनिशान खत्म कर दिया जाएगा. बलिया के बुजुर्गों की माने तो मोदी-योगी के द्वारा देश हित में यह लड़ाई सफल होगी. बलिया के लोग रात भर सोए नहीं हैं, पाकिस्तान की तबाही देख रहे हैं.
Location :Ballia,Ballia,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक बार फिर बागी तेवर में आई जनता, कहा- सरकार के आदेश का इंतजार, पाकिस्तान को..