IPL 2025 Will PBKS vs DC match happen again or will it start from same score points table left fans confused | क्या फिर से होगा पंजाब-दिल्ली का मैच या वहीं से होगी शुरुआत? पॉइंट्स टेबल ने चकराया फैंस का सिर

admin

IPL 2025 Will PBKS vs DC match happen again or will it start from same score points table left fans confused | क्या फिर से होगा पंजाब-दिल्ली का मैच या वहीं से होगी शुरुआत? पॉइंट्स टेबल ने चकराया फैंस का सिर



Punjab Kings vs Delhi Capitals IPL 2025: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला गुरुवार (8 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पूरा नहीं हो पाया. धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया. मैच रोके जाने के समय पंजाब का स्कोर 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन था. उसके बाद खिलाड़ियों और मैच से जुड़े लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. दर्शकों को शांतिपूर्वक मैदान से बाहर निकाला गया.
दोनों टीमों के खाते में पॉइंट्स नहीं जुड़े
पंजाब का सीजन में यह 12वां मुकाबला था. मैच से पहले 11 मुकाबलों में उसके खाते में 15 अंक थे. दूसरी ओर, दिल्ली का भी यह 12वां मैच ही था. उसके खाते में पहले से 13 पॉइंट्स थे. मुकाबले को रोके जाने के बाद फैंस को ऐसा लगा कि दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जोड़े गए हैं, लेकिन 9 मई की सुबह 8:56 बजे तक ऐसा नहीं हो पाया. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों टीमों के मैचों की संख्या और अंकों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई.
9-5-2025 सुबह 8:56 बजे तक आईपीएल का पॉइंट्स टेबल

 
बैठक के बाद अंतिम फैसला
पॉइंट्स टेबल में मैच से जुड़े आंकड़े नहीं जोड़े जाने के बाद फैंस हैरान हो गए. उन्हें यह समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. अगर मैच को रद्द घोषित किया गया है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाने चाहिए थे. दरअसल, मैच को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. धर्मशाला में देर रात बीसीसीआई की बैठक हुई, लेकिन कोई सूचना बाहर नहीं आ पाई. इसे लेकर शुक्रवार को भी एक बैठक होनी है. पंजाब किंग्स से जुड़े सूत्र ने जी न्यूज को बताया कि बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है. फ्रेंचाइजियों और बोर्ड के बीच बैठक के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा. इसी दौरान मैच को लेकर भी अंतिम फैसला होगा.
ये भी पढ़ें: भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद
बीसीसीआई के सामने ये 3 विकल्प
1. बीसीसीआई पंजाब और दिल्ली के मैच को पूरी तरह रद्द घोषित करके दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जोड़ दे.2. बीसीसीआई आने वाले दिनों में इस मैच को उसी स्कोर से आगे कराए और नतीजे का इंतजार करे.3. पंजाब और दिल्ली के मैच किसी अन्य मैदान या धर्मशाला में ही फिर से शुरू कराए. इसमें नए सिरे से टॉस भी होगा.
ये भी पढ़ें: आज लखनऊ में RCB का मैच होगा या नहीं? जीती तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी विराट कोहली की टीम
आईपीएल चेयरमैन का आया था बयान
धर्मशाला में गुरुवार को मैच रोके जाने के बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का बयान सामने आया था. उन्होंने आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ”हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह एक उभरती हुई स्थिति है. हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. जाहिर है कि सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.” शुक्रवार को होने वाले लखनऊ-बेंगलुरु  मैच को लेकर उन्होंने कहा, “हां, अभी यह जारी है, लेकिन निश्चित रूप से स्थिति बदल रही है और कोई भी निर्णय सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.” रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें 9 मई को लखनऊ में आमने-सामने होंगी.



Source link