India Test captain: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. भारतीय टीम इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. उससे पहले रोहित ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अब टेस्ट में नए कप्तान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई दावेदार चयनकर्ताओं की लिस्ट में हैं. बीसीसीआई की तलाश एक नए कप्तान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन
रोहित शर्मा के इस फैसले का अंदाजा लोगों को पहले से ही था. घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हो गए थे. टेस्ट सीरीज में हार ने कप्तान के तौर पर उनके भाग्य पर मुहर लगा थी. चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के तौर पर नहीं देख रहे थे. इसका खुलासा 7 मई की शाम को इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में भी हुआ था. रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये हैं प्रमुख दावेदार
अजीत अगरकर की टीम जल्द ही एक नए टेस्ट कप्तान को चुनेगी. कई नामों पर चर्चा हो रही है. इनमें 25 साल के शुभमन गिल प्रमुख दावेदारों में हैं. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह भी दौड़ में हैं. भारत ने इस मैच को जीता था. उससे पहले बुमराह ने इंग्लैंड एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. वह आयरलैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद
सिद्धू ने गिल का किया समर्थन
टेस्ट में रिकॉर्ड को देखकर ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा हो रही है. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल चुके हैं और अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान हैं. केएल राहुल भी दौड़ में बरकरार हैं. उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शुभमन गिल का समर्थन किया है. उनका मानना है कि शुभमन ने आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात की कप्तानी अच्छे से की है.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अंबाती रायुडू ने ऐसा क्या कहा जो हो गए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास
सिद्धू ने क्या कहा?
सिद्धू ने कहा, ”गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान होना चाहिए. बुमराह सोचेंगे कि उन्होंने क्या गलत किया जिसके कारण टेस्ट कप्तानी की भूमिका उनसे दूर रही. मैं शुभमन गिल के पक्ष में हूं क्योंकि वह आईपीएल में गुजरात का जिस तरह से नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ एक विजयी साझेदारी बनाई है.” अब देखना है कि चयनकर्ता किसके ऊपर विश्वास जताते हैं. टेस्ट में कप्तानी की दौड़ में शामिल बुमराह, राहुल, पंत और गिल में से किसे कमान मिलती है.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

