Operation Sindoor Babar Azam scared after India attacks remembered Mohammad Ali Jinnah | भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद

admin

Operation Sindoor Babar Azam scared after India attacks remembered Mohammad Ali Jinnah | भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद



Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना छटपटाने लगी. उसने गुरुवार (8 मई) की रात भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन यह उसी पर भारी पड़ गया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान की हालत खराब हो गई और यह देखकर उसके क्रिकेटर बाबर आजम परेशान हो गए हैं.
यूएई शिफ्ट हुआ पीएसएल
बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान हैं. रावलपिंडी में गुरुवार को धमाके के बाद पेशावर और कराची किंग्स के मैच को रद्द कर दिया गया. उसके बाद पूरे टूर्नामेंट को ही पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया गया है. अब पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी 8 मैच यूएई में होंगे. भारत के हमलों से डरने के बाद बाबर सोशल मीडिया पर बिलबिलाने लगे हैं. उन्हें मोहम्मद अली जिन्ना की याद आ गई है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘सशस्त्र बलों पर गर्व है…’, भारतीय सेना को आईपीएल का सलाम, ईडन गार्डन्स में गूंजा राष्ट्रगान
बाबर ने क्या लिखा?
बाबर ने इंस्टाग्राम पर जिन्ना के एक पुराने बयान को लिखकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की. बाबर ने लिखा, ”दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं जो पाकिस्तान को खत्म कर सके.” जिन्ना के इस बयान की खिल्ली भारतीय सेना ने उड़ा दी है. पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब देते हुए भारतीय सेना ने तबाही मचा दी है. इससे पाकिस्तान सेना और वहां के लोगों की नींद उड़ गई है.
 

 
ये भी पढ़ें: खुलासा: रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले क्यों लिया संन्यास? सामने आया हिटमैन का अगला टारगेट
बाबर की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन
पीएसएल में बाबर आजम की टीम 8 में से अब तक 4 मैच ही जीत पाई. 6 टीमों वाली इस छोटी लीग में वह चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान सुपर लीग को दूसरे देश में आयोजित कराने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ”पीसीबी पुष्टि करता है कि पीएसएल 10 के शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है.मैचों का सटीक कार्यक्रम, तिथियों और स्थानों की रूपरेखा, उचित समय पर शेयर की जाएगी.”



Source link