Rohit Sharma Retirement: भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने बुधवार (7 मई) को आईपीएल 2025 के बीच ये चौंकाने वाला फैसला किया. रोहित ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उसमें अब रोहित नहीं खेलेंगे.
रोहित शर्मा का निकनेम
भारतीय टीम में रोहित का निकनेम ‘हिटमैन’ है. कई लोगों को यह पता नहीं है कि रोहित को हिटमैन पहली बार किसने और कब कहा था. इस बारे में उन्होंने खुद ही खुलासा किया था. 2019 में रोहित ने मुंबई इंडियंस के एक वीडियो में बताया था कि उनका निकनेम कैसे पड़ा और इसका श्रेय स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोडक्शन पर्सन को दिया था.
ये भी पढ़ें: ‘हिटमैन’ की होश उड़ाने वाली इनसाइड स्टोरी, 20 दिन में सब कुछ हो गया खत्म, अचानक लेना पड़ा संन्यास
रोहित ने किया खुलासा
रोहित ने कहा था, ”शायद इसलिए क्योंकि मेरा नाम रोहित है और इसमें ‘हिट’ शब्द है और हां, मैं एक लड़का हूं इसलिए ‘हिटमैन’ हूं. लेकिन स्टार प्रोडक्शन हाउस में 2013 में कोई व्यक्ति, जिसका नाम ‘पीडी’ है, वही था, जब मैंने अपना पहला दोहरा शतक बनाया तो वह इंटरव्यू लेने आया और उसने मुझसे कहा, “बॉस, आप इस भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन हो, यार.’ मैंने कहा ठीक है धन्यवाद. वह पहली बार था जब मैंने ‘हिटमैन’ शब्द सुना और उसके बाद इसे कुछ कमेंटेटरों ने उठाया और इसे ऑन एयर बोला. इस तरह यह दूसरों के बीच लोकप्रिय होने लगा.” रोहित ने उस मैच में 209 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: 6, 4, 4, 6, 6, 4…’बेबी डिविलियर्स’ ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन
दुनिया के सामने सबसे पहले शास्त्री ने लिया नाम
रोहित शर्मा ने जब 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाया तो रवि शास्त्री उस समय कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने तब हिटमैन नाम लिया था. रोहित चिन्नास्वामी स्टेडियम में 197 रन के स्कोर पर थे. उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया था. रोहित के छक्के के बाद शास्त्री ने कमेंट्री बॉक्स में कहा था, ”वनडे में 200 रन बनाने का यह तरीका क्या है! वे उसे हिटमैन कहते हैं और वह पार्टी में पहुंच जाता है!” उस दिन से सार्वजनिक रूप से रोहित को हिटमैन कहा जाने लगा. युवराज सिंह ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के समय इंस्टाग्राम लाइव में इसके बारे में बताया था.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

