भारत के महान ओपनर रोहित शर्मा ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है.’हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक टेस्ट क्रिकट से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 12 में जीत और 9 में हार मिली, जबकि उनके 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
भारत की भलाई के लिए विराट का टेस्ट कप्तान बनना जरूरी
रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद अब चयनकर्ताओं को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा. भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के कई बड़े दावेदार हैं, जिसमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. हालांकि टीम इंडिया की भलाई के लिए विराट कोहली का टेस्ट कप्तान बनना जरूरी है. इसके तीन 3 बड़े कारण हैं.
1. टेस्ट में सबसे सफल कप्तान का रिकॉर्ड
चाहे विदेशी धरती हो या भारतीय सरजमीं विराट कोहली का टेस्ट कप्तान के तौर पर बहुत शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली अगर एक बार फिर टेस्ट कप्तान बनते हैं तो टीम इंडिया को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा.
2. कप्तानी के कारण बैटिंग में आती है धार
अगर विराट कोहली को भारत की टेस्ट कप्तानी मिलती है तो उनकी बैटिंग में और भी धार आ जाएगी. विराट कोहली को कप्तानी रास आती है. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने अतीत में रनों की बरसात की है. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 20 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.
3. आक्रामक तरीके से हर मैच जिताने का जुनून
आक्रामकता विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत है. विराट कोहली जब टेस्ट कप्तान थे, तो उन्हें एक भी मैच में हारना बिलकुल पसंद नहीं था. विराट कोहली ने अपनी आक्रामकता के दम पर टीम इंडिया में जोश भरा और उसे अपने जुनून के जरिए मुश्किल हालात में भी जीतना सिखाया. विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और जब भी कोई विरोधी खिलाड़ी उन पर अपनी आखें उठाता है, तो वह मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं. विराट कोहली अगर टेस्ट कप्तान बनते हैं तो वह टीम इंडिया में फिर वही जोश पैदा कर सकते हैं.