Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. उसके अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है. राजस्थान देर से सीजन में रिप्लेसमेंट साइन करने वाली एक और टीम बन गई है. उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अलग-अलग रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है.
कोलकाता के खिलाफ नहीं खेले थे नीतीश
19 वर्षीय प्रिटोरियस 30 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए हैं. नीतीश राणा 4 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ राजस्थान का पिछला आईपीएल मैच नहीं खेल पाए थे. राजस्थान ने उस खेल में कुणाल सिंह राठौर को मैदान में उतारा था. प्रिटोरियस को सबसे होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वह टॉप ऑर्डर में आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों कहा जाता है ‘हिटमैन’? ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद मिला था नाम
पार्ल रॉयल्स के मचा चुके हैं धमाल
प्रिटोरियस ने SA20 के पिछले सीजन के दौरान पार्ल रॉयल्स के लिए 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे. राजस्थान ने उन्हें अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए साइन किया है. 2008 की चैंपियन टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम को 12 मैचों में सिर्फ 3 तीन मिली है. आईपीएल 2025 में नियम बदलने के बाद अधिक टीमों ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को साइन करने की इच्छा दिखाई है. इससे पहले टीमों को सीजन के अपने सातवें मैच तक ही रिप्लेसमेंट साइन करने की अनुमति थी. हालांकि, आईपीएल ने इस अवधि को 12वें मैच की समाप्ति तक बढ़ा दिया है. फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को अगले सीजन तक भी बढ़ा सकती हैं. इसके अतिरिक्त टीम के पास मूल रूप से अनुबंधित खिलाड़ी को रखने का विकल्प होता है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: खौफ में PSL खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर, पाकिस्तान छोड़ने पर मची अफरा-तफरी
इन टीमों में भी शामिल हुए प्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के रूप में अफगानिस्तान के सेदिक अटल को साइन किया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी चोटिल देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया.
Indian Railways sets record in rolling out German-technology LHB coaches
NEW DELHI: Indian Railways (IR), giving top priority to passenger safety, has set a record in the manufacturing…

