Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से डेढ़ महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित ने बुधवार (7 मई) की शाम को इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद ये कयास लगाए गए कि कप्तानी से हटाए जाने की आशंकाओं के कारण हिटमैन ने संन्यास ले लिया. उनके स्थान पर बीसीसीआई नए कप्तान के साथ इंग्लैंड में टीम को उतारना चाहती थी. अब रोहित के संन्यास के बाद यह तय भी हो गया है.
आईसीसी खिताब जीतने पर नजर
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दबाजी में और लाल गेंद के क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म के कारण संन्यास लिया. लाड ने कहा कि रोहित पिछले साल बारबाडोस में विश्व कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास लेने के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट में आईसीसी खिताब जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. बुधवार शाम इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोहित की कप्तानी चली गई है. इसके कुछ देर बाद ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: खौफ में PSL खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर, पाकिस्तान छोड़ने पर मची अफरा-तफरी
‘फैसले का आगामी इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं’
दिनेश लाड ने पीटीआई समाचार एजेंसी को बताया, “उन्होंने जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने फॉर्म के कारण संन्यास ले लिया. वह विश्व कप के बाद टी20ई नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन यह उनका फैसला था कि वह अन्य दो प्रारूपों के साथ जारी रखें, उन्होंने निश्चित रूप से इस बारे में ध्यान से सोचा होगा कि उनके लिए क्या करना सबसे अच्छा है. इस फैसले का आगामी इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. मुख्य विचार अगली पीढ़ी को मौका देना रहा होगा, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद किया था.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स में आया 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, स्टार खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर
रोहित शर्मा का अगला टारगेट
रोहित ने पुष्टि की है कि वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. बीसीसीआई ने रोहित के लिए अपने विदाई संदेश में इस बात पर भी जोर दिया कि वह वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे.38 साल की उम्र में रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 2027 विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते हैं और उनके बचपन के कोच ने कहा कि उन्हें अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में छूटे हुए टुकड़े को हासिल करने के बाद ही संन्यास लेना चाहिए. रोहित एमएस धोनी के बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में सभी तीन प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बनने का लक्ष्य रख रहे हैं. लाड ने कहा, “उनका लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर सके. अब 2027 विश्व कप है. मैं यह भी चाहता हूं कि वह 2027 विश्व कप जीतें और फिर संन्यास लें.”
ISRO Lines Up 7 Launches, Including Uncrewed Gaganyaan Mission By March 2026
New Delhi : ISRO has lined up seven launch missions by March next year, including one to demonstrate…

